Important Posts

Advertisement

राजस्थान के सरकारी स्कूलों में D.EL.ED और B.ED पास अभ्यर्थी लगेंगे Guest Teacher- यहां से जानिए क्या है योग्यता I

 राजस्थान सरकार के द्वारा Rajasthan Vidya Sambal Yojana की शुरुआत की गई थी l इस योजना के तहत रिटायर शिक्षकों को राजस्थान के English Medium Schools में गेस्ट टीचर के पद पर भर्ती किया जाना था l

लेकिन हाल ही में ही शिक्षा विभाग के द्वारा विद्या संबल योजना के नियमों में कुछ बदलाव किया गया है l यदि आप D.EL.ED और B.ED कोर्स कर चुके हैं, तो आपके लिए यह जानकारी काफी जरूरी है l चलिए जान लेते हैं कि शिक्षा विभाग के द्वारा विद्या संबल योजना में हाल ही में क्या परिवर्तन किया गया है और कैसे D.EL.ED और B.ED अभ्यर्थियों को इस योजना का फायदा होने वाला है l

हाल ही में ही शिक्षा विभाग के द्वारा विदा संबल योजना में जो परिवर्तन किया गया है, उसके तहत अब अंग्रेजी मीडियम स्कूलों के साथ-साथ राजस्थान के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूलों में भी Guest Facility Teacher भर्ती किए जाएंगे l जहां पहले सिर्फ Retried Teachers को ही Guest Facility Teacher के रूप में सेलेक्ट करने का प्रावधान था, अब ऐसे कैंडिडेट जो B.ED और D.EL.ED कोर्स पास कर चुके हैं, उन्हें भी इस योजना के तहत गेस्ट फैकेल्टी पर टीचर रखा जाएगा l

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography