Important Posts

Advertisement

शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन:राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने की उपार्जित अवकाश की मंाग

 राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा डूंगरपुर की बैठक अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बैडसा की अध्यक्षता में नवा महादेव मंदिर परिसर में आयोजित हुई। जिसमें उप शाखा अध्यक्ष ने राजaस्थान सरकार के मुख्य मंत्री एवम शिक्षा मंत्री के

नाम ज्ञापन भेजकर बोर्ड परीक्षाओं की ड्यूटी के बदले उपार्जित अवकाश स्वीकृत कर भुगतान किया जाने की माग की। राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा आठवीं एवम पांचवीं बोर्ड परीक्षा को महत्वपूर्ण मानते हुए रविवार के दिन भी परीक्षा आयोजित करने का निर्णय विभाग एवम सरकार द्वारा लिया गया है।

ऐसी स्थिति में बोर्ड डयूटी को हार्ड डयूटी मानते हुए प्रत्येक एक दिवस के लिए एक उपार्जित अवकाश का लाभ शिक्षकों को दिया जाए। इस अवसर पर ऋषिन चोबिसा, राजेन्द्र सिंह बेड़सा, उदय सिंह चौहान, दीपक कुमार रोत, किशोर सिंह सिसोदिया, गोविंद कुंवर झाला, दिलीप परमार, कमला शंकर, गोविंद कुमार बैरवा, जय प्रकाश घोगरा, दिग्विजय चोबीसा, पृथ्वी सिंह राव, हरीश गामोट, दक्षा कलाल आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए मांग का समर्थन किया। बैठक का संचालन दीपक रोत ने किया। आभार प्रदर्शन सुभाष पंड्या ने माना।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography