Important Posts

Advertisement

राजस्थान शिक्षा विभाग में नौकरी पाने का मौका, ऐसे करें आवेदन

 राजस्थान में स्कूल शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास नौकरी पाने का मौका है। राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरु की है। इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन कल यानी नौ फरवरी को खत्म होंगे। जिन योग्य उम्मीदवारों इन पदों के लिए अबतक आवेदन नहीं किया है वो आवेदन कर सकते है।


राजस्थान शिक्षक भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास रीट स्कोरकार्ड होना आवश्यक है। इस भर्ती के जरिए कुल 32 हजार खाली पदों पर शिक्षको की भर्ती होगी। इनमें 15,500 पद प्राथमिक शिक्षक और 16,500 पद उच्च प्राथमिक शिक्षकों के लिए रखे गए है।

ये तारीख है अहम

आवेदन शुरु - 10 जनवरी

आवेदन खत्म - नौ फरवरी

ये है शैक्षणिक योग्यता

भर्ती प्रक्रिया में प्राथमिक शिक्षक के पदों पर आवेदन के संबंध में 12वीं (50% अंक) और एलिमेंट्री एजुकेशन में डिप्लोमा होना चाहिए। उच्च प्राथमिक शिक्षक के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास स्नातक और डिप्लोमा दोनों होना चाहिए। आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देख सकते है।

ये है चयन प्रक्रिया

भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों को रीट स्कोरकार्ड के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। सफल उम्मीदवारों की नियुक्ति दो वर्ष की होगी। चयनीत उम्मीदवारों को ज्वाइन करने के बाद 23,700 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography