Important Posts

Advertisement

दो साल बाद खुली राह:तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में 924 नए अभ्यर्थी चयनित

 गहलोत सरकार ने बेरोजगारों को बुधवार को बड़ी राहत दी। शिक्षा विभाग की ओर से तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2018 के खाली पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया बुधवार को शुरू कर दी गई। इसके लिए 924 नए अभ्यर्थी चयनित किए गए हैं। बुधवार को इस भर्ती के खाली पड़े लेवल-1 के पदों को भरने के लिए निदेशालय ने 924 अभ्यर्थियों की प्रतीक्षा सूची जारी की। इनमें नॉन टीएसपी के 894 और टीएसपी के 30 अभ्यर्थी शामिल हैं।

अब जल्द ही इन चयनितों को जिला आवंटन होगा और फिर काउंसलिंग के जरिए नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके अलावा अब लेवल-2 के खाली पड़े पदों पर प्रतीक्षा सूची जारी होने का इंतजार है। इसके जल्दी आने की उम्मीद है। बेरोजगार अभ्यर्थी कई दिनों से इस भर्ती के खाली पदों को भरने की मांग कर रहे थे। सरकार ने नियमों में शिथिलता देते हुए इस भर्ती के खाली पदों को भरने को मंजूरी दी थी।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography