Important Posts

Advertisement

शिक्षक पात्रता परीक्षा:रीट 2020 की विज्ञप्ति इस सप्ताह हो सकती है जारी, पहली बार शामिल होंगे ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थी

 राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) की ओर से 25 अप्रैल को ली जाने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) 2020 का आवेदन शुल्क 550 रुपए से अधिक लिया जा सकता है। बोर्ड की शुल्क को लेकर राज्य सरकार के साथ बातचीत चल रही है।

हालांकि कोविड-19 के कारण फीस पहले की तरह भी रह सकती है। बोर्ड ने 10वीं व 12वीं की मुख्य परीक्षाओं के लिए आवेदन शुल्क नहीं बढ़ाया है। रीट आवेदन शुल्क को लेकर जल्द ही स्थिति साफ हो जाएगी। बोर्ड इसी सप्ताह में रीट की विज्ञप्ति जारी कर सकता है। इस परीक्षा का इंतजार कर रहे प्रदेश के 11 लाख अभ्यर्थियों की निगाहें रीट परीक्षा के आवेदन शुल्क के साथ ही आवेदन के लिए मिलने वाले समय पर टिकी हुई हैं। बोर्ड द्वारा आखिरी बार साल 2017 की रीट का आयोजन किया गया था।

उस समय रीट का शुल्क लेवल वन या लेवल टू में से किसी एक के लिए 550 रुपए तय किया गया था। दोनों लेवल के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का शुल्क 750 रुपए तय था। परीक्षा शुल्क के अलावा काेविड के चलते बोर्ड को इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढ़ानी पड़ सकती है, ऐसे में खर्च वृद्धि को देखते हुए आवेदन शुल्क में बढ़ोतरी से भी इन्कार नहीं किया जा सकता है।

साल 2017 में नहीं था ईडब्ल्यूएस के रिजर्वेशन का प्रावधान
बोर्ड के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक रीट 2020 में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग यानी ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थी पहली बार शामिल होंगे। 2017 में ईडब्ल्यूएस का आरक्षण लागू नहीं हुआ था। इस बार रीट में सामान्य व अनारक्षित वर्ग के साथ ही एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस, परित्यक्ता, विधवा, नि:शक्त जन आदि के लिए आवश्यक न्यूनतम पासिंग मार्क्स पहले ही जारी कर दिए गए हैं।

.रीट 2017 में 26 दिन मिले थे ऑनलाइन आवेदन के लिए
रीट 2017 के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए 26 दिन दिए गए। 6 से 30 नवंबर 2017 तक आवेदन मांगे गए थे। इस बार परीक्षा अप्रैल में है, संभव है आवेदन के लिए पिछले से कुछ अधिक समय अभ्यर्थियों को मिल सकेगा।

परीक्षा 25 अप्रैल को, विज्ञप्ति के साथ ही पाठ्यक्रम भी होगा जारी
अब तक बोर्ड रीट का आयोजन फरवरी में करता रहा है, लेकिन इस बार यह परीक्षा 25 अप्रैल को होगी। विज्ञप्ति के साथ ही पाठ्यक्रम भी जारी किया जा सकता है। पूर्व में बोर्ड लेवल वन व लेवल टू दोनों का अलग-अलग पाठयक्रम साथ ही जारी करता रहा है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography