शिक्षक भर्ती उपद्रव मामले में दोवड़ा पुलिस ने रणसागर के पास रोड जाम करने, लूटपाट करने व आगजनी करने
पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी रूपलाल मीणा ने बताया कि वलोता निवासी भूरालाल पुत्र काउडा रोत को उसके मामा के घर सुलई व घटाऊ निवासी सुरेश पुत्र कावा परमार को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। अब तक 31 आरोपी गिरफ्तार हो चुके।