राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेशव्यापी आंदोलन के द्वितीय चरण के तहत वेतन भत्तों की मांगों को तहसील क्षेत्र के स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के शिक्षकों ने बुधवार को मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड लिखकर भेजे।
शिक्षक संघ के अध्यक्ष नंदलाल केसरी ने बताया कि इस अवसर पर प्रधानाचार्य गब्बरसिंह ने कहा कि यह सरकार शिक्षक व कर्मचारी विरोधी है। इस अवसर पर व्याख्याता अजय शर्मा, वरिष्ठ शिक्षक हुकुमसिंह मीना,मोहम्मद उमर, मुकुट बिहारी मीना, शिवराज मीना, सुरेंद्रकुमार मीना, नरेंद्र तिवारी, हेमराजसोनी, नरेंद्र मीना, नरेश प्रजापति आदि मौजूद थे।