Important Posts

Advertisement

गहलोत सरकार ने दिवाली से पहले दिया तोहफा , रीट के बाद 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की बंपर भर्ती

 

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी
  • रीट परीक्षा के बाद की जाएगी इन शिक्षकों की भर्ती
  • वर्ष 2020-21 के बजट भाषण में कुल 53 हजार पदों की भर्ती की घोषणा की थी
  • इनमें से 41 हजार पद हैं शिक्षा विभाग के
  • 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के संबंध में शिक्षा विभाग ने वित्त विभाग को भेजा था प्रस्ताव
जयपुर
प्रदेश में कोरोना काल में शिक्षकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। यहां राज्य सरकार ने बेरोजगार युवकों के लिए बड़ी सौगात का ऐलान कर दिया है। अब प्रदेश में रीट (राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जाम ऑफ टीचर्स) संपन्न होने के बाद 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। आपको बता दें कि गहलोत ने वर्ष 2020-21 के बजट भाषण में कुल 53 हजार पदों की भर्ती की घोषणा की थी। इनमें से 41 हजार पद शिक्षा विभाग के हैं।



सरकार पर आयेगा 881.61 करोड़ का भार
आपको बता दें कि इसे लेकर शिक्षा विभाग की ओर से वित विभाग को प्रस्ताव भेजा गया था जिस पर मुख्यमंत्री ने अपनी मुहर लगा दी है। पीसीसी चीफ और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के संबंध में भेजे प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। अब जल्द रीट की विज्ञप्ति जारी कर परीक्षा का आयोजन कर दिया जाएगा। इन पदों पर भर्ती से राज्य सरकार पर 2 साल तक परीवीक्षा काल में 881.61 करोड़ और इसके बाद 1717.40 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष का वित्तीय भार आएगा। साथ ही लाखों बेरोजगारों को राहत को बड़ी राहत मिलेगी।


इसके अलावा इन विषयों को लेकर भी लिया गया फैसला
आपको बता दें कि प्रदेश में जहां 31 हजार तृतीय श्रेणी के शिक्षकों को राहत दी गई है। वहीं सरकार की ओर से 282 क्रमोन्नत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में 2489 अस्थाई पदों के सृजन को भी मंजूरी दी गई है। इनमें से प्रधानाध्यापक के 104, वरिष्ठ अध्यापक के 1692, अध्यापक के 411 एवं कनिष्ठ सहायक के 282 पद शामिल हैं। इसके तहत एसओजी की 3 यूनिट्स के लिए भी 27 नए पद और जिला वि

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography