Important Posts

Advertisement

2 लाख IT बेरोजगारों की मांग, कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती की विज्ञप्ति जारी करे सरकार

 जयपुर: सालों से कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे करीब 2 लाख बेरोजगारों ने सरकार से जल्द भर्ती को लेकर विज्ञापन जारी करने के साथ ही सिलेबस जारी करने की मांग की है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट घोषणा में कमप्यूटर कैडर बनाकर जल्द ही भर्ती निकालने की घोषणा की थी, लेकिन करीब 8 महीने बीत जाने के बाद भी भर्ती की घोषणा नहीं होने से बेरोजगारों में निराशा है.


मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा के बाद कम्प्यूटर कैडर तो बना दिया गया. साथ ही बीकानेर निदेशालय ने प्रदेश की 14 हजार 601 स्कूलों में कम्प्यूटर शिक्षकों की आवश्यकता की फाइल भी सरकार को भेजी, लेकिन सरकार की ओर से इस फाइल को एक बार फिर से निदेशालय भेजकर मंथन के निर्देश दिए हैं.

कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती की मांग कर रहे बेरोजगार अब लगातार सरकार और प्रशासन के चक्कर काट रहे हैं. बेरोजगार शिव का कहना है कि 'प्रदेश की करीब 15 हजार से ज्यादा स्कूलों में कम्प्यूटर कक्ष स्थापित है. साथ ही सरकारी स्कूलों में कम्प्यूटर एक अनिवार्य विषय है.

ऐसे में मुख्यमंत्री ने बजट में तो घोषणा कर दी,,लेकिन अभी तक विज्ञप्ति और पैटर्न जारी नहीं होने से बेरोजगारों में निराशा है. ऐसे में कोरोना काल में चाहे भर्ती परीक्षा ना आयोजित हो, लेकिन सरकार अगर भर्ती की विज्ञप्ति और सिलेबस भी जारी करता है तो 2 लाख आईटी बेरोजगारों को तैयारी में आसानी होगी.'

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography