Important Posts

Advertisement

चार साल से विवादों के पेंच में उलझी वरिष्ठ अध्यापक शिक्षक भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों को अब राहत

बांसवाड़ा. चार साल से विवादों के पेंच में उलझी वरिष्ठ अध्यापक शिक्षक भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों को अब राहत मिलेगी। शिक्षा विभाग ने लगभग 9 हजार अभ्यर्थियों से नए सिरे से मंडल आवंटन के विकल्प पत्र भरवाने की तैयारी कर ली है। इसकी कवायद शनिवार से शुरू होगी।

शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। इसका विभाग ने कैलेंडर जारी कर दिया है। इसके तहत अभ्यर्थियों को 27 जून से एक जुलाई तक मंडल आंवटन के लिए विकल्प पत्र भरना होगा। 2 से 10 जुलाई तक अभ्यर्थियों को मंडल आवंटित किए जाएंगे। 12 से 17 जुलाई तक शिक्षा विभाग के मंडल मुख्यालयों अभ्यर्थियों के दस्तावेज भेजे जाने का काम होगा।
18 से 24 जुलाई तक चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होनी है। द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती 2016 के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के मामले में भी बड़ी राहत मिली है। वर्ष 2018 की द्वितीय श्रेणी भर्ती से पहले इनकी काउंसलिंग होने से रिक्त पदों के हिसाब से इनको अपना पसंदीदा जिला व स्कूल भी मिल सकेगा। वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2018 के चयनितों की काउंसलिंग का भी कैलेंडर विभाग ने जारी कर दिया है।
इसके तहत अभ्यर्थियों को 3 से 13 जुलाई तक मंडल आवंटन के लिए विकल्प देना होगा। 12 से 21 जुलाई तक अभ्यर्थियों को मंडल का आवंटन किया जाएगा। 26 जुलाई तक मंडल मुख्यालयों पर काउंसलिंग होगी।
इधर, 2004 की भर्ती में 16 सालाें से इंतजार
शिक्षक भर्ती 2004 में वंचित अभ्यर्थी पिछले 15 साल से नियुक्ति के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। उनका आरोप है कि उक्त भर्ती में आयोग की ओर से मनमर्जी का आरक्षण प्रावधान लागू करके हॉरिजेंटल में 2354 महिलाओं को अधिक पोस्टिंग दे दी, जबकि इन पदों पर पुरुष अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जानी थी।

आयोग की परीक्षा शाखा द्वारा जारी चयन सूची में समय-समय पर जारी संशोधित चयन प्रक्रिया में नियमों की पालना नहीं की गई। इसके चलते महिलाओं के आरक्षण से अधिक पदों पर नियुक्ति दे दी गई। इसके चलते 2354 पुरुष अभ्यर्थियों को नियुक्ति से वंचित होना पड़ा। मामला कोर्ट में भी पहुंचा। लेकिन अब तक इन अभ्यर्थियों की समस्याओं का कोई समाधान नहीं हुआ है। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography