Important Posts

Advertisement

Rajasthan: जून में होगी 10वीं और 12वीं बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं, RBSE जल्द जारी करेगा टाइम टेबल

जयपुर. कोरोना संकट (COVID-19) के चलते मार्च माह में स्थगित की गई राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अब जून में करवाई
जाएंगी. सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने बचे हुए विषयों की बोर्ड परीक्षाएं करवाने का फैसला किया है. सीएम ने शुक्रवार रात को शिक्षा विभाग की बैठक में यह फैसला किया. 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जल्द ही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जारी करेगा.

मास्क और सेनेटाइजर के उपयोग की अनिवार्यता सुनिश्चित होगी
सीएम अशोक गहलोत ने परीक्षाओं के लिए अधिकारियों को समुचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने अधिकारियों को इन परीक्षाओं के दौरान कोरोना महामारी के संदर्भ में जारी हेल्थ प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करने को कहा है. सीएम ने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों और अध्यापकों द्वारा मास्क और सैनेटाइजर के उपयोग की अनिवार्यता सुनिश्चित की जाए. साथ ही विद्यार्थियों के परीक्षा केन्द्र पर आवागमन और परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेसिंग के नियम की भी सख्ती से पालना होनी चाहिए.

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography