Important Posts

Advertisement

सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सभी बच्चों को स्माइल कार्यक्रम से ऑनलाइन कंटेंट उपलब्ध कराने की पहल

भीलवाड़ा. कोरोना संक्रमण के कारण शिक्षण संस्थाओं में 13 मार्च से बच्चों के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया। इस दौरान बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं हो। इसलिए विभाग ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सभी बच्चों को स्माइल कार्यक्रम से ऑनलाइन कंटेंट उपलब्ध कराने की पहल की।
इसकी मॉनिटरिंग के लिए सभी अध्यापकों को प्रतिदिन पांच-पांच बच्चों या अभिभावकों को फोन करने के निर्देश दिए। ताकि ऑनलाइन कंटेंट में आ रही परेशानियों का निराकरण हो सके। बच्चे ऑनलाइन पढ़ने के प्रतीक जागरूक हो। लेकिन जिले के 12.12 फीसदी शिक्षकों ने ही अब तक कॉल किए। इससे जिले की प्रदेश में 16 वीं रैंक रही। जबकि जयपुर जिला 75.56 फीसदी अंकों के साथ प्रदेश में अव्वल है। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि जिले में वर्तमान में 13,571 शिक्षक हैं। सोमवार दोपहर 2 बजे तक 1645 शिक्षकों ने ही कॉल किए।

UPTET news

Recent Posts Widget

Sponsor

Photography