Important Posts

Advertisement

2016 और 2018 कि शिक्षक भर्ती परीक्षा में 3 जून को लेवल प्रथम और 4 जून को लेवल द्वितीय के दस्तावेजों की जांच

बांसवाड़ा. नॉन टीएसपी की महिलाएं टीएसपी क्षेत्र में शादी करने के बाद उन्हें यहां को बहु का दर्जा तो मिल गया लेकिन इस क्षेत्र की महिलाओं को मिलने वाले सरकारी लाभ से बाहरी महिलाएं वंचित थी, क्योंकि उनका मूल निवास उनका मायका ही माना जाता था, लेकिन अब उनके लिए राहत की खबर है कि उन्हें भी वही लाभ मिलेंगे जो यहां की निवासी महिलाओं को मिलते थे। खासतौर पर नौकरी में। 2016 और 2018 कि शिक्षक भर्ती परीक्षा में इस लाभ से वंचित महिलाओं को भी हाईकोर्ट ने पात्र माना है।

इसी आदेश की पालना में उन सभी महिलाओं नियुक्ति दी जानी है, जिसके दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया 3 जून को पूरी की जाएगी। हाईकोर्ट ने यह आदेश पिछले वर्ष 27 जुलाई को जारी किया था। सीईओ जिला परिषद की ओर से दस्तावेज सत्यापन के आदेश जारी किए गए है, जिसमें 3 जून को  लेवल प्रथम और 4 जून को लेवल द्वितीय के दस्तावेजों की जांच होगी। इस दौरान अभ्यर्थियों को विशेष मूल निवास के दस्तावेज सहित अन्य दस्तावेज लाने होंगे और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए मास्क भी पहनना होगा। जानकारी के अनुसार लाभ से वंचित 59 अभ्यर्थी है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Sponsor

Photography