Important Posts

Advertisement

6 जेकेएम के 11 सरकारी शिक्षकों ने 1 माह का ‌~ 4.80 लाख वेतन दान दिया

शिक्षकों द्वारा स्कूल कोष में दी गई इस राशि से विद्यार्थियों को फर्नीचर, शिक्षण सहायक सामग्री, श्रव्य दृश्य शिक्षण सामग्री, पेयजल, सफाई, पार्क सहित अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में उपयोग में ली जाएगी। स्कूल प्रधानाचार्या सोनू बाला ने बताया कि इस राशि से विद्यालय विकास समिति की बैठक में स्कूल की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कार्य योजना बनाएगी।


जैतसर/ श्रीगंगानगर| गांव 6 जेकेएम के सरकारी उच्च माध्यमिक स्कूल के शिक्षकों ने स्कूल के विकास कार्यों के लिए एक माह का वेतन देकर अनूठी मिसाल पेश की है। जानकारी के अनुसार गांव 6 जेकेएम के सरकारी उच्च माध्यमिक स्कूल के 11 शिक्षकों ने पहल करते हुए अपना एक माह का वेतन विद्यालय कोष में जमा करवाया है। शिक्षकों ने कहा कि स्कूल में भौतिक संसाधनों की कमी है, इसके चलते विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। शिक्षकों ने प्रस्ताव रखा कि यदि स्कूल के सभी शिक्षक एक माह का वेतन स्कूल कोष में देते हैं तो स्कूल में भौतिक संसाधनों की कमी को दूर किया जा सकता है। इस पर सभी शिक्षकों ने सर्वसम्मति से एकमत होकर स्कूल विकास के लिए 4 लाख 80 हजार 543 रुपए राशि एकत्रित कर ली।

जिले में इस तरह स्कूल शिक्षकों द्वारा स्कूल विकास कोष में वेतन देने का पहला मामला सामने आया है। वहीं, प्रदेश के 4 जिलों में सरकारी स्कूल में शिक्षकों ने इस तरह की पहल पहले कर स्कूल विकास कार्यों में भागीदारी निभाई है। शिक्षकों ने बाड़मेर जिले के अटल ग्राम पंचायत के उच्च प्राथमिक स्कूल के विकास कार्य के लिए 191095 रुपए, जोधपुर जिले के मंडाला खुर्द के उच्च प्राथमिक स्कूल ने 289111, सीकर जिले के सलेदीपुरा के माध्यमिक स्कूल के शिक्षकों ने 45350, झालावाड़ जिले के सरखडिंया के उच्च माध्यमिक स्कूल के शिक्षकों ने 362400 रुपए की राशि विद्यालय कोष में जमा करवाई थी। वहीं, 6 जेकेएम के सरकारी स्कूल के विकास कार्य के लिए शिक्षकों ने सबसे अधिक राशि जमा कर जिले व प्रदेश में मिसाल कायम की है। सरकारी स्कूल के विकास कार्यों के लिए प्रधानाचार्या सोनू बाला, व्याख्याता सुनील कुमार, मनीषा देवी, वरिष्ठ शिक्षक हनुमानप्रसाद लिंबा, प्रदीपकुमार शर्मा, बृजमोहन, जगराम मीणा, किरण देवी, बलजीत कौर गिल, लोकेशकुमार मीणा व शारीरिक शिक्षक कुलवंत सिंह ने अपने एक माह को वेतन दिया। शिक्षकों के सहयोग से स्कूल की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography