Important Posts

Advertisement

900 अभ्यर्थी काउंसलिंग में नहीं पहुंचे, इसी महीने आ सकता है परिणाम

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा शिक्षकों के 9500 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड सेकंड 2018 की अंतिम प्रक्रिया बुधवार को काउंसलिंग के साथ पूरी हो गई। इस काउंसलिंग के लिए आयोग ने 20 हजार 500 अभ्यर्थियों को कॉल किया था। इसमें से 900 अभ्यर्थी काउंसलिंग में नहीं पहुंचे। आखिरी दिन भी करीब 25 प्रतिशत ही उपस्थिति रही।


आयोग द्वारा इन पदाें के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया तीन चरणों में आयोजित की गई। आखिरी चरण के बाद भी आयोग ने उन अभ्यर्थियों को भी मौका दिया जो पूर्व में किन्हीं कारणों के चलते अनुपस्थित रहे थे।

आयोग में बुधवार को सुबह और दोपहर की पारी में 200-200 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए कॉल किया गया था। इनमें से करीब 25 प्रतिशत ने ही उपस्थित होकर काउंसलिंग में भाग लिया। आयोग उपसचिव व संयोजक बीएल खटीक की अगुवाई में आयोग की टीम और शिक्षा विभाग की टीम अभ्यर्थियों के दस्तावेज के सत्यापन में जुटी नजर आई। 3 काउंटरों पर यह काउंसलिंग की गई।

इस महीने परिणाम | काउंसलिंग पूरी होने के बाद अब आयोग इस परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा। आयोग के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि संभव है इस महीने में ही आयोग यह परिणाम जारी कर शिक्षकों की नियुक्ति अनुशंसा राज्य सरकार को भेज सके। इसकी तैयारियां जारी हैं। इसके आधार पर ही इन शिक्षकों को राज्य सरकार के विभिन्न स्कूलों में शिक्षक लगाए जाएंगे। इनमें नॉन टीएसपी व टीएसपी दोनों क्षेत्रों के शिक्षक शामिल होंगे। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography