Important Posts

Advertisement

सरकारी शिक्षक बनने का शानदार मौका, जानिए क्या है भर्ती का पूरा प्रोसेस

भोपाल। मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। यहां पर सरकारी शिक्षक बनने का शानदार मौका है। पूरे मध्यप्रदेश में स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा करीब 15 हजार पदों पर ये भर्तियां होने जा रही हैं।
आपको बता दें कि ये सभी भर्तियां उच्च माध्यमिक कक्षाओं में विभिन्न विषयों के शिक्षकों के लिए होने जा रही हैं। जानिए इसके लिए क्या है योग्यता और कैसे होगी पूरी भर्ती प्रक्रिया....


ये है पद
उच्च माध्यमिक स्कूलों/कक्षाओं में शिक्षक के 15 हजार पद के लिए भर्तियां होने वाली है। आपको बता दें कि पहले इन पदों की संख्या 17 हजार थी लेकिन वित्त विभाग द्वारा 15 हजार पदों पर ही भर्तियां कराने की स्वीकृति मिली है।
कहां पर होगी नियुक्ति
शिक्षकों की ये भर्तियां मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में होने वाली हैं। उम्मीदवारों को उनकी योग्यता और चयन के अनुसार मध्यप्रदेश के किसी भी जिले में नौकरी करनी होगी।

क्या है चयन प्रक्रिया
शिक्षकों की चयन प्रक्रिया सीधी की जाएगी। अभ्यर्थियों को इसके लिए आयोजित होने वाली काउंसलिंग में शामिल होना होगा। अधिकारियों के अनुसार, काउंसलिंग की प्रक्रिया को नवंबर के अंत तक शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
ऐसे होगी भर्ती प्रक्रिया
शिक्षको की इस भर्ती के लिए सबसे पहले शिक्षण विभाग विज्ञापन निकालेगा। इसके बाद टीईटी सफल उम्मीदवारों को काउंसलिंग में शामिल होना होगा। जिसके अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन समेत अन्य सभी दस्तावेजों की कॉपी भी जमा करनी होगी। जिसके बाद इन सभी दस्तावेजों का सत्यापन होगा। इसके बाद आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की विषयवार मेरिट सूची बनेगी। विभाग मेरिट के आधार पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू करेगा।

क्या है योग्यता
मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 में सफल होने वाले उम्मीदवार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत आयोजित होने वाली काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं।
2018 में हुई थी परीक्षा

साल 2018 में मध्यप्रदेश उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में 2 लाख 40 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जिसमें 16 विषयों की परीक्षा हुई थी जिसके परिणाम 28 अगस्त को जारी कर दिए गए थे लेकिन अंग्रेजी का परिणाम नहीं जारी किया गया था। इसकी परीक्षा दोबारा 29 सितंबर को आयोजित की गई जिसका परिणाम बाद में आयेगा।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography