Important Posts

Advertisement

Indian Army JCO recruitment 2019: 1.77 लाख से अधिक सैलरी के लिए रिलीजियस टीचर पदों पर करें आवेदन, जानें पूरा प्रोसेस

Indian Army JCO recruitment 2019: इंडियन आर्मी में रिलीजियस टीचर पदों पर भर्ती निकली है। ये भर्ती पंडित, ग्रंथी, मौलवी पादरी और बौद्ध भिक्षु के लिए है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडियन आर्मी
(Indian Army) की आधकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं।  आवेदन की प्रक्रिया 30 सितंबर से शुरू होगी। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर 2019 है। इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक धर्म शिक्षक के लिए कुल रिक्तियों की संख्या 152 है। आगे इस भर्ती प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानिए।

कुल रिक्तियाँ, आयु सीमा और आवेदन शुल्क: धर्म शिक्षक पदों के लिए कुल वौकेंसी 152 है। जिसमें पंडित के लिए 118, गोरखा रेजीमेंट के पंडितों के लिए 07, ग्रंथी के लिए 09, मौलवी (सुन्नी) के लिए 09, मौलवी (शिया) के लिए 01, पादरी के लिए 04 और बुद्ध मौंक (महायान) के लिए 04 है। आयु सीमा की बात करें तो इसके लिए आवेदकों की उम्र 25 से 34 साल है। उपरोक्त पदों के लिए आवेदन निःशुल्क है।
शैक्षणिक योग्यता: पंडित के लिए आवेदन कर रहे आवेदकों को संस्कृत विषय में आचार्य या संस्कृत विषय से शास्त्री होना अनिवार्य है। साथ ही कर्मकांड में एक साल का डिप्लोमा होना भी आवश्यक है। ग्रंथी के लिए सिख उम्मीदवारों को पंजाबी में ज्ञानी की परीक्षा पास होना अनिवार्य है। मौलवी (शिया और सुन्नी) के लिए अरबी में मौलवी अलीम या उर्दू में अदीब अलीम की परीक्षा पास करना अनिवार्य है।
पादरी के लिए वे सभी उम्मीदवार योग्य हैं जो गिरजाघर के पादरी द्वारा नियुक्त किए गए हों और अभी भी स्थानीय विशप की लिस्ट में शामिल हों। बौद्ध मौंक (महायान) के लिए वे सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो जिसके पास बौद्ध भिक्षु का पुजारी का प्रमाणपत्र हो।
वेतमनान: भारतीय सेना (Indian Army) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक पंडित, ग्रंथी, मौलवी पादरी और बौद्ध भिक्षु पदों के लिए वेतनमान 56,100 से 1,77,500 है। जिसे पे-स्केल लेवल 10 के अंतर्गत रखा गया है।

इस भर्ती प्रक्रिया से संबन्धित किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography