Important Posts

Advertisement

शारीरिक शिक्षक भर्ती 2018 ग्रेड 3 में चयनितों काे नियुक्ति देने की मांग

जयपुर। शारीरिक शिक्षक भर्ती 2018 ग्रेड 3 में चयनितों काे नियुक्ति देने की मांग काे लेकर अभ्यर्थियों ने साेमवार काे बंगला नंबर दाे से पैदल रैली निकाली। अभ्यर्थी पैदल पुलिस कमिश्नरेट के पास स्थित शहीद स्मारक पहुंचे।


जयपुर। शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा ग्रेड 3 के 4500 पदों के लिए 4 मई 2018 काे विज्ञप्ति जारी हुई थी। परीक्षा 30 सितंबर काे हुई और जनवरी में परिणाम जारी हुआ। दस्तावेज सत्यापन के बाद भी फाइनल लिस्ट जारी नहीं हुई। अभ्यर्थियों की मांग है 31 अगस्त तक अंतिम परिणाम जारी करके 15 सितंबर से पहले नियुक्ति दी जाए।

पीटीआई ग्रेड थर्ड भर्ती में खेल अंकों का प्रकाशन 27 को

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें कहा है कि शारीरिक शिक्षक अनुदेशक (पीटीआई) ग्रेड-थर्ड (गैर अनुसूचित क्षेत्र एवं अनुसूचित क्षेत्र) सीधी भर्ती परीक्षा-2018 में अस्थाई रूप से दस्तावेज सत्यापन के लिए सूचीबद्ध डेढ़ गुणा अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों के आधार पर खेल अंकों का प्रकाशन एसएसओ आईडी पर किया जाएगा। जिसे 27 अगस्त से देख सकते हैं। बोर्ड के सचिव डॉ. मुकुट बी. जांगिड़ ने बताया कि खेल अंकों के संबंध में कोई आपत्ति होने पर अभ्यर्थी शिक्षा विभाग की टीमों के पास चयन बोर्ड कार्यालय में ऑरिजनल खेल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होकर निराकरण करा सकते हैं।

सरकार पढ़े-लिखे लोगों को तो नौकरी दे : गोलमा

अभ्यर्थियों के साथ अाई पूर्व मंत्री गोलमा देवी ने कहा कि ना मैं मोबाइल जानती, ना फेसबुक। फाेन अाए ताे उठा लेती हूं। लेकिन जाे पढ़े लिखे हैं परीक्षा पास की है। सरकार उनको ताे नाैकरी दी। बच्चे परेशान हाे रहे हैं। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography