Important Posts

Advertisement

0 और 21 सितंबर को दो दिन तक प्रदेशभर में शिक्षक संगठनों के जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन आयोजित

जयपुर | शिक्षा विभाग की ओर से 20 और 21 सितंबर को दो दिन तक प्रदेशभर में शिक्षक संगठनों के जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।
इन सम्मेलनों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने पर मंथन होगा। साथ ही शिक्षकों की समस्या और उनके समाधान पर भी चर्चा की जाएगी। अखिल राजस्थान शिक्षक कर्मचारी महासंघ (समायोजित) के प्रदेशाध्यक्ष अशोक शर्मा ने बताया कि उनका सम्मेलन 20 सितंबर को सुबह 10:30 बजे राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल गांधीनगर ओल्ड में शुरू होगा। मुख्य अतिथि कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉ.अर्चना शर्मा होंगी। अखिल राजस्थान विद्यालय शिक्षक संघ (अरस्तु) के जिला अध्यक्ष देवकरण गुर्जर ने बताया कि राउमावि सोढ़ाला में होने वाले उनके सम्मेलन की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष रामकृष्ण अग्रवाल करेंगे। राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ का सम्मेलन पोद्दार मूक बधिर संस्थान में आयोजित किया जाएगा।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography