Important Posts

Advertisement

राज्य सरकार की ओर से ग्राम पंचायतों में कार्यरत पंचायत सहायकों के कार्यकाल में एक साल की बढ़ोतरी की गई है।

राज्य सरकार की ओर से ग्राम पंचायतों में कार्यरत पंचायत सहायकों के कार्यकाल में एक साल की बढ़ोतरी की गई है।


विशिष्ट शासन सचिव (शिक्षा विभाग) ने राजस्थान पंचायती राज के अर्न्तगत ग्राम पंचायत स्थित राजकीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पीईईओं के अधीन कार्यरत पंचायत सहायकों के कार्यकाल में एक वर्ष की बढ़ोतरी करने के आदेश किए है। संबंधित पीईईओं द्वारा ग्राम विकास अधिकारी को पंचायत सहायक के कार्य संतोषजनक होने के संबंध में प्रमाण पत्र देने उपरांत ही समय अवधि बढाने को निर्देशित किया है। गौरतलब है कि तत्कालीन भाजपा सरकार की ओर से वर्ष 2017 में प्रथम व द्वितीय चरण में ग्राम पंचायत स्थित राजकीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पीईईओं के कार्यों में सहयोग को लेकर एसडीएमसी के मार्फत अस्थायी आधार पर ग्राम पंचायत सहायक की नियुक्ति की गई थी। इसके बाद उक्त आदेशों में वर्ष 2018 में एक साल के लिए बढ़ोतरी की गई। अब वर्तमान सरकार की ओर से उक्त अवधि समाप्त होने उपरांत कार्यकाल बढाने के संबंध आदेश जारी नही होने से पंचायत सहायकों के यथावत बने रहने पर संशय बना हुआ था। साथ ही पंचायत सहायकों द्वारा सरकार से कार्य अवधि बढाने के लिए निरंतर मांग की जा रही थी। ऐसे में विशिष्ट शासन सचिव की ओर से ग्राम पंचायत सहायक की कार्य अवधि एक वर्ष के लिए के बढाने के संबंध में आयुक्त एवं शासन सचिव पंचायती राज विभाग जयपुर, निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा बीकानेर, निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर एवं जिला परिषद के समस्त मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को आदेश जारी किए गए है। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography