Important Posts

Advertisement

शिक्षा विभाग द्वारा बनाई जा रही है शिक्षकों के तबादले की रणनीति

सीकर | शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों के तबादले की रणनीति बनाई जा रही है। शिक्षा राज्यमंत्री गोविंदसिंह डोटासरा ने बताया कि विद्यालयों में अभी नामांकन प्रक्रिया चल रही है।
शिक्षकों की नियुक्तियां पूर्ण होने के उपरांत सबसे पहले प्रधानाचार्यों व व्याख्याताओं के तबादले किए जाएंगे। नामांकन कार्य पूर्ण होने से पहले और विद्यालयों में शिक्षण कार्य जब तक गति नहीं पकड़ ले तब तक तबादले नहीं करेंगे। विभाग में अभी 9 हजार द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की नियुक्ति भर्ती प्रक्रिया चल रही है। हमारी प्राथमिकता विद्यालयों का रिजल्ट सुधारना है। इसके साथ ही 10वीं तक के विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति का कार्य भी चल रहा है। दोनों नियुक्तियां पूर्ण होने के उपरांत तबादले किए जाएंगे। सबसे पहले प्रिंसिपल और प्रधानाध्यापकों के तबादले किए जाएंगे। इसके उपरांत व्याख्याताओं के तबादले होंगे। सेकंड ग्रेड व ग्रेड थर्ड के शिक्षकों के तबादले सबसे आखिरी में करेंगे। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography