Important Posts

Advertisement

बीकानेर : शिक्षकों को कई महीनों के इंतजार के बाद अब मिलेगा पदस्थापन

बीकानेर. राजस्थान तृतीय श्रेणी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक अध्यापक सीधी भर्ती 2018 से जिला रिशफल कर आए लेवल प्रथम व प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग एक से तीन अगस्त तक जिला परिषद में होगी। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक ने मंगलवार को काउंसलिंग कार्यक्रम व जिले में रिक्त लेवल प्रथम पदों की सूची जारी कर दी है।


इसके साथ ही उन अभ्यर्थियों की भी वरीयता सूची जारी कर दी है जिनको दस्तावेजों की जांच के लिए बुलाया गया है। काउंसलिंग में आने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ एक फोटो युक्त पहचान पत्र व उसकी प्रति साथ लाने को कहा गया है। अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन काउंसलिंग चलने तक सुबह 9 बजे से 10 बजे किया जाएगा।

अन्य जिलों से रिशफल होकर आए लेवल प्रथम के शिक्षक पिछले कई महीनों से विभिन्न ब्लॉकों की स्कूलों में अस्थाई रूप से अपनी ड्यूटी दे रहे है, जबकि प्रतीक्षा सूची वाले अभ्यर्थियों को नई नियुक्ति मिलनी हैं। इनका इंतजार अब समाप्त हो जाएगा। वहीं जिले की प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में रिक्त चल रहे शिक्षको के पद भर जाने से स्कूलों में शिक्षको की कमी के कारण होने वाली तालाबंदी पर भी अंकुश लग सकेगा।

जिला शिक्षा अधिकारी ने कुल 691 लेवल प्रथम के शिक्षकों की वरीयता सूची व इतने ही रिक्त पदों की सूची जारी की गई है। इनमें 15 विशेष श्रेणी के शिक्षक व 676 सामान्य श्रेणी के लेवल प्रथम के शिक्षक शामिल है।तीन दिन चलने वाली काउंसलिंग में पहले दिन सभी विशेष शिक्षकों के साथ वरीयता नम्बर एक से 200 तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।

ये रहेगा कार्यक्रम
एक अगस्त - सभी विशेष शिक्षक व वरीयता नम्बर एक से 200 तक की वरीयता वाले अभ्यर्थी।
दो अगस्त- वरीयता नम्बर 201 से 450 तक के अभ्यर्थी।

तीन अगस्त- वरीयता नम्बर 451 से 676 तक के अभ्यथ

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography