Important Posts

Advertisement

गांवों के स्कूलों में खाली 691 पद भरेंगे 1-3 अगस्त काउंसलिंग..फिर पोस्टिंग

एजुकेशन रिपाेर्टर | बीकानेर

टीचर्स नहीं होने से गांवों के स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित होने की समस्या अब कुछ हद तक कम होगी। क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक-उच्च प्राथमिक स्कूलाें में अगले महीने ग्रेड थर्ड शिक्षकाें के खाली 691 पद भर जाएंगे।


तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2018 लेवल वन के रिशफल परिणाम में नव चयनित अाैर जिला बदल कर बीकानेर अाए इन शिक्षकाें की पाेस्टिंग के लिए अाखिरकार काउंसलिंग की तिथियां निर्धारित हाे गई हैं। काउंसलिंग 1 से 3 अगस्त तक जिला परिषद में हाेगी। फिलहाल ये शिक्षक पिछले एक माह से ब्लाॅक के स्कूलाें में अस्थाई ड्यूटी दे रहे हैं। काउंसलिंग से इनकाे स्कूलाें में रिक्त पद अावंटित किए जाएंगे। डीईअाे प्रारंभिक कार्यालय की अाेर से रिक्त पदाें की सूची भी जारी कर दी गई है। इन शिक्षकाें काे ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलाें में पदस्थापन दिया जाएगा। इनमें 15 विशेष शिक्षक अाैर 676 लेवल प्रथम के टीचर शामिल हैं। काउंसलिंग के दाैरान सुबह 9 से 10 बजे तक रजिस्ट्रेशन हाेगा। उसके बाद काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी। अभ्यर्थियाें काे फाेटाेयुक्त मूल पहचान पत्र साथ लाना हाेगा।


अब सरकारी स्कूलाें में 15 तक चलेगा प्रवेशोत्सव, निजी में नहीं...विरोध

अब सरकारी माध्यमिक-उच्च माध्यमिक माध्यमिक-उच्च माध्यमिक स्कूलों में नव प्रवेश 15 अगस्त तक हाे सकेंगे। पहले यह 31 जुलाई थी। माध्यमिक शिक्षा िनदेशक नथमल डिडेल ने प्रवेश तिथि में बढ़ाेतरी के अादेश जारी किए हैं। कक्षा एक से 8वीं तक अारटीई के मुताबिक अायु के अाधार पर वर्षपर्यंत प्रवेश लिए जा सकेंगे। उधर, आदेश में केवल सरकारी स्कूलों के जिक्र का निजी स्कूल संचालकों ने विरोध जताया है। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कोडाराम भादू का कहना है कि आदेश में निजी स्कूलों का जिक्र भी होना चाहिए। निजी स्कूलों में भी तिथि बढ़नी चाहिए।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography