बीकानेर। शिक्षा विभाग में कार्यरत कार्मिकाें की अाेर से प्राेबेशन काल
में पत्राचार से बीएड करने की परमिशन का रास्ता साफ हाे गया है। शीघ्र ही
इस संबंध में अादेश जारी हाेंगे। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की अाेर से इस
संबंध में राज्य सरकार काे प्रकरण भेज कर मार्गदर्शन मांगा गया था।
प्रारंभिक शिक्षा विभाग के शासन उप सचिव एएच पंवार ने मंगलवार काे अादेश
जारी किए है।