Important Posts

Advertisement

अध्यापकों के तबादलों तक स्थगित किया स्टाफिंग पैटर्न, निदेशालय ने जारी किए अादेश

श्रीगंगानगर| शिक्षा विभाग के प्रारंभिक शिक्षा के अधीन विद्यालयाें में शिक्षक-विद्यार्थी अनुपात के अनुसार तबादलों की नियुक्ति के लिए स्टाफिंग पैटर्न का पुन: निर्धारण कार्यक्रम साेमवार काे स्थगित कर दिया गया है। अब शिक्षा विभाग में पहले तबादलाें का दाैर चलेगा।
इसके बाद ही स्टाफिंग पैटर्न पर काम शुरू किया जाएगा। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने स्कूल शिक्षा के संयुक्त निदेशक, शाला दर्पण प्रकाेष्ठ जयपुर के उपनिदेश, सभी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय, मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी काे इस संबंध में अादेश जारी किए जा चुके हैं। अादेश में कहा गया है कि पहले 28 मई काे स्टाफिंग पैटर्न के पुन: निर्धारण के लिए कार्यक्रम जारी किया गया था, लेकिन 31 अप्रैल 2016 के एनअाईसी की अाेर से संशाेधन के लिए माॅड्यूल विकसित करने के लिए स्टाफिंग पैटर्न के लिए संशाेधित कार्यक्रम जारी किया जाएगा। तबादलाें में किसी भी प्रकार की काेई गड़बड़ी न हाे इसके लिए भी जिम्मेदारी तय की जा रही है ताकि तबादले पूर्णतया निष्पक्षता के साथ हाे सकें। शिक्षा विभाग के अधिकारियाें के मुताबिक स्टाफिंग पैटर्न के विभाग स्तर पर पदाें का अावंटन नहीं किया गया है। इससे पदाें का अावंटन नहीं किया गया है। इससे पदाें के अावंटन में करीब एक सप्ताह से अधिक का समय लगेगा। अधिकारियाें ने बताया कि स्टाफिंग पैटर्न से स्कूलाें में पद टूटेंगे। पद टूटने से शहर के अधिकतर स्कूलाें में शिक्षकाें की संख्या कम हाे जाएगी। इसके लिए अब स्टाफिंग पैटर्न से पहले शिक्षकाें के तबादले व प्रमाेशन करने जा रही है। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography