Important Posts

Advertisement

मिश्रित वरीयता सूची से सेटअप बदलना शिक्षकों के साथ छलावा

बांसवाड़ा| शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने प्रारम्भिक शिक्षा विभाग में नियुक्त शिक्षकों के सेटअप परिवर्तन में पूर्व आदेशों की भांति छूट प्रदान करने की मांग की है। इसके लिए शिक्षामंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा है।
जिलाध्यक्ष गमीरचंद पाटीदार ने बताया कि प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को व शहरी क्षेत्र में शिक्षकों की कमी के चलते विगत सरकार ने इन शिक्षकों केवैकल्पिक सेटअप परिवर्तन करने की छूट देने के आदेश कर रखे थे। ऐसे में प्रारम्भिक शिक्षा के विद्यालयों में शिक्षा विभाग के कई शिक्षको को माध्यमिक शिक्षा के विद्यालयों में सेटअप परिवर्तन के तहत नहीं जाना पड़ा। केवल पंचायत राज के 6 डी से चयनित शिक्षकों का ही सेटअप परिवर्तित हुआ। इस कारण माध्यमिक शिक्षा के अधिकांश पद इस नियम से भर दिए गए। अब दूरदराज के पद ही रिक्त है। ऐसे में वर्तमान में सरकार द्वारा 6 डी से सेटअप परिवर्तन के दिशा निर्देश जारी किए हैं। इससे प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के ग्रामीण व शहरी व पंचायतीराज विभाग के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में नियुक्त शिक्षकों की मिश्रित वरीयता सूची बनाकर सेटअप परिवर्तन करने के आदेश करना शिक्षकों के साथ धोखा करने के समान है। पाटीदार ने बताया कि हर बार मनमर्जी के नियम बनाकर समानीकरण स्टाफिंग पैटर्न लागू कर पदों का आवंटन व पदस्थापन करने के आदेश जारी कर शिक्षकाें काे परेशान किया जा रहा है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography