Important Posts

Advertisement

6 जातियों को भर्तियों का लाभ देने को सुप्रीम कोर्ट से मंजूरी लेगी सरकार

पाॅलिटिकल रिपाेर्टर | जयपुर पिछले सात साल में सरकारी द्वारा निकाली करीब डेढ़ लाख भर्तियों में से गुर्जर सहित छह जातियाें काे 10 हजार से ज्यादा पदों पर फायदा पहुचाने के लिए राज्य सरकार सुप्रीमकाेर्ट से इजाजत लेगी। हालांकि राज्य सरकार ने इस मामले में अारक्षण समझाैते के तहत वादा किया था लेकिन इस मामले में लीगल अापत्ति अाने के बाद बेकलाॅग के तहत नाैकरियां देने में असमर्थता जता दी है।
राज्य सरकार ने 31 जनवरी 2011 के बाद से नाैकरियाें में पद रिजर्व रखने व शेडाे पाेस्ट क्रिएट करके नाैकरियां देने के समझाैते किए थे। उधर इस मामले में भर्तियों समाज के तमाम गुटाें ने नाराजगी दर्ज कराई है।

राज्य सरकार के अफसराें ने गुर्जर नेताअाें काे इस बारे में भी अवगत करा दिया है। गुर्जर अारक्षण संघर्ष समिति के महामंत्री एडवाेकेट शेलेंद्र सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि गुर्जराें से संबंधित अारक्षण मामले में राज्य सरकार ने सुप्रीमकाेर्ट में एसएलपी दायर कर रखी है। राज्य सरकार ने इसे अाधार बताते हुए सुप्रीमकाेर्ट से परमिशन काे अाधार बताया है। हालांकि समझाैते के वक्त एेसी काेई शर्त नहीं रखी गई थी।

इन बड़ी भर्तियाें की इजाजत लेेने के लिए सुप्रीमकाेर्ट जाएगी सरकार

आरपीएससी एलडीसी ग्रेड 2013, तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2013, आरएएस भर्ती परीक्षा 2013 - राजस्थान पुलिस भर्ती 2013, पंचायतराज एलडीसी, द्वितीय श्रेणी परीक्षा - 2014, विद्यालय सहायक भर्ती परीक्षा 2013, आरपीएससी जूनियर अकाउंटेंट 2013, नर्सिंग भर्ती परीक्षा 2013, तृतीय श्रेणी भर्ती रीट 2016 लेवल 1 व लेवल 2, द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 2016, पटवार भर्ती परीक्षा 2016, ग्राम सेवक भर्ती परीक्षा 2016, प्रयोगशाला सहायक भर्ती - 2016 पशुधन सहायक भर्ती 2016 शामिल है।

ये है प्रक्रियाधीन भर्तियां

तृतीय श्रेणी अध्यापक रीट भर्ती 2017, द्वितीय श्रेणी अध्यापक संस्कृत शिक्षा 2018, व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2018, आरएसएमएसएसबी क्लर्क ग्रेड-2 2018, प्रयोगशाला सहायक 2018, पुस्तकालयाध्यक्ष परीक्षा 2018, पशुधन सहायक - 2018, कृषि पर्यवेक्षक - 2018, प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा 2018, पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2017- 2018,, आरएएस भर्ती परीक्षा - 2018, राजस्थान पुलिस भर्ती - 2018, जीएनएम 2018, पीटीआई 2018, प्रधानाध्यापक भर्ती 2018, सूचना सहायक 2018, राज. पुलिस भर्ती, अभियांत्रिकी विभाग की एईएन भर्ती 2018, आरजेएस भर्ती परीक्षा 2018 शामिल है।

इन भर्तियाें पर 5 प्रतिशत अारक्षण लागू हाेने का संशय भी

राज्य सरकार ने प्रक्रियाधीन भर्तियाें में पांच प्रतिशत अारक्षण का फायदा देने की घाेषणा की है। लेकिन गुर्जराें का तर्क है कि अारएएस प्री अाैर नर्सिंग में परिणाम जारी हाेने पर पांच प्रतिशत अारक्षण का फायदा नहीं मिला है एेसे में शेष बची इन भर्तियाें में पांच प्रतिशत अारक्षण पर संशय बरकरार है। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography