Important Posts

Advertisement

जिला बदल 600 टीचर्स अब ब्लाॅकाें में देंगे हाजिरी

एजुकेशन रिपाेर्टर | बीकानेर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2018 लेवल वन के रीशफल परिणाम में जिला बदल हाेेकर बीकानेर अाए 600 शिक्षक 24 जून से ब्लाॅक अाॅफिसाें में अपनी उपस्थिति देंगे।
रिशफल परिणाम में नव चयनित अाैर जिला बदल शिक्षकाें काे पाेस्टिंग के लिए 17-18 जून काे काउंसलिंग की तिथियां निर्धारित थी लेकिन काउंसलिंग स्थगित हाेने के कारण एक बार इन शिक्षकाें काे इनकी इच्छा से जिले के विभिन्न ब्लाॅकाें में भेजा गया है। अन्य जिलाें से कार्यमुक्त हाेकर 14-15 जून काे इन 600 शिक्षकाें ने डीईअाे प्रारंभिक कार्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी। डीईअाे प्रारंभिक माेहम्मद इस्माईल ने बताया कि काउंसलिंग की तिथियां निर्धारित हाेने पर काउंसलिंग कर इनकाें स्कूलाें में रिक्त पदाें पर लगाया जाएगा। फिलहाल यह शिक्षक संबंधित ब्लाॅक में ही अपनी उपस्थिति देंगे। उधर, शिक्षक संघ शेखावत के प्रदेशमंत्री श्रवण पुराेहित का कहना है कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग में लागू हुए स्टाफिंग पैटर्न के कारण इन शिक्षकाें की काउंसलिंग स्थगित की गई है। एक जुलाई से स्कूलाें में शिक्षण कार्य शुरू हाे जाएगा। यदि अभी काउंसलिंग हाे जाती ताे समय पर स्कूलाें काे शिक्षक मिल जाते लेकिन अब काउंसलिंग की नई तिथि निर्धारण पर ही यह शिक्षक स्कूलाें में जा पाएंगे।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography