Important Posts

Advertisement

तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती 2018 में चयनित 919 शिक्षकों को अस्थाई रूप से ब्लॉक आवंटित

जोधपुर | तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती 2018 में चयनित 919 शिक्षकों को सोमवार को शिक्षा विभाग ने महज दस दिन के लिए अस्थाई रूप से ब्लॉक आवंटित किए हैं। ये शिक्षक अब दस दिन आवंटित अस्थाई ब्लॉक में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए कार्य करेंगे।
महज दस दिन में इन शिक्षकों के सामने वहां पर रहने, खाने-पीने आदि की समस्याएं होना तय है, लेकिन विभागीय आदेशों के तहत इन शिक्षकों को अपने आवंटित ब्लॉक में उपस्थिति देनी ही होगी। वहां से इन्हें स्कूलें आवंटित होंगी, जिनके लिए ये शिक्षक प्रवेशोत्सव का कैंपेन करेंगे। 4 और 5 जुलाई को इनकी काउंसलिंग मोंटेंसरी स्कूल शास्त्रीनगर में होगी, जहां इन्हें पुन: स्थाई रूप से सेवाएं देने के लिए ब्लॉक आवंटित होंगे। महज दस दिन में इनको दो ब्लॉक में सेवाएं देनी होगी। ऐसे में ये शिक्षक भी असमंजस की स्थिति में हैं कि वे ये सब कैसे करें?

किसमें, कितने टीचर्स | रिशफल परिणाम वाले 850, नई भर्ती वाले 55 और विशेष श्रेणी वाले 14 शिक्षकों को आनुपातिक रूप से अस्थाई ब्लॉक आवंटित किए गए हैं।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography