Important Posts

Advertisement

न्यून ​परिणाम देने वाले शिक्षकों पर गिरी गाज, 19 शिक्षकों का किया तबादला

जयपुर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में न्यून परिणाम देने वाले शिक्षकों और संस्था प्रधानों पर विभाग की नजर है। ऐसे शिक्षकों का डेटा विभाग एकत्रित कर उन पर कार्रवाई करेगा। अभी हाल ही ऐसे 12 वरिष्ठ अध्यापक, 5 प्रिंसिपल और 2 हैडमास्टरों के स्थानान्तरण किए गए हैं, जिनका परीक्षा परिणाम कम था।
इनमें से कई शिक्षकों को तो बाडमेर और जैसलमेर भेजा गया है। विभाग कम परिणाम देने वाले शिक्षकों का डेटा एकत्रित कर रहा है। इसके साथ ही शिक्षकों से व्यक्तिगत रूप से यह भी जाना जाएगा कि उनका परिणाम आखिर कम रहा तो क्यों। विभाग इसमें सुधार की तैयारी कर रहा है, जिससे इन बार का बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम अच्छा रहे।
शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि ऐसे शिक्षक जिनका परीक्षा परिणाम 40 प्रतिशत था उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। प्रशासनिक कारणों से उनका स्थानान्तरण किया गया है। इसके साथ ही ऐसे संस्था प्रधान जिनका परीक्षा परिणाम 45 प्रतिशत तक रहा है, उन्हें भी हटाया गया है। मंत्री ने बताया कि जो शिक्षक अच्छा काम करेंगे उन्हें सम्मानित किया जाएगा और जो शिक्षक शिक्षण कार्य में लापरवाही बरतेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography