Important Posts

Advertisement

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती रीट प्रथम लेवल की जून माह के अंत तक करीब 5500 शिक्षकों को नियुक्ति

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती रीट प्रथम लेवल की प्रतीक्षा सूची व रिसफल प्रकिया में शामिल युवाओं को प्रांरभिक शिक्षा विभाग ने जिले आवंटित कर दिए हैं। इससे बेरोजगाराें में खुशी का माहौल है। प्रदेशभर में 28 से 31 मई तक चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज जांचे जाएंगे। अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन, काउंसलिंग करने के उपरांत विभाग की ओर से जून माह के अंत तक करीब 5500 शिक्षकों को नियुक्ति दे दी जाएगी।
नए सत्र में 19 जून से विद्यालय खुलेंगे। ऐसे में राज्य सरकार चाहती है कि इससे पहले अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर दी जाए। इससे प्रदेशभर के सभी विद्यालयों में नामांकन वृद्धि करने में सहयोग मिलने के साथ ही स्कूलों में शिक्षकों की कमी भी दूर हो सकेगी। भारत निर्वाचन आयोग से हरी झंडी मिलने के बाद प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर ने 8 मई को ही परिणाम जारी कर दिया था। विवादों से बचने के लिए विभाग परिणाम की जांच करवा रहा था। बुधवार रात विभाग ने सामान्य व विशेष शिक्षा की सूची जारी कर दी। शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

इस तरह से रहेगी शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया

पंचायतीराज विभाग को 17 मई तक डेटा उपलब्ध करवाने का कार्य किया जाएगा। इसके उपरांत प्रदेश की सभी जिला परिषदों में दस्तावेज सत्यापन: 28 से 31 मई तक किए जाएंगे। प्रांरभिक शिक्षा विभाग द्वारा 7 जून तक जिले वाइज विद्यालयों में खाली पदों की सूची उपलब्ध करवाई जाएगी। स्कूलों में रिक्त पदों की सूचना एकत्रित कर इसे 13 जून तक अपलोड किया जाएगा। हर जिला मुख्यालय पर जिला परिषद की ओर से 17 व 18 जून को काउंसलिंग आयोजित करवाई जाएगी। जिला स्थापना समिति की ओर से सूची का अनुमाेदन करने के उपरांत शिक्षकों को नियुक्ति प्रदान की जाएगी। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography