Important Posts

Advertisement

RPSC: लोकसभा चुनाव से पहले नहीं होगा ये काम, करना पड़ेगा अभी लंबा इंतजार....

अजमेर.
राजस्थान लोक सेवा आयोग को नई भर्तियों का इंतजार है। आयोग नई भर्तियों-अभ्यर्थनाओं के लिए आयोग कार्मिक विभाग को पत्र भेज चुका है। संभवत: लोकसभा चुनाव होने के बाद ही आयोग को भर्तियां मिलने की उम्मीद है।

आयोग आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती परीक्षा सहित कॉलेज लेक्चरर, स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा, कृषि, कारागार, कनिष्ठ लेखाकार और अन्य भर्ती परीक्षाओं का आयेाजन करता है। यह भर्तियां कार्मिक विभाग, संबंधित विभाग और सरकार से अभ्यर्थना, पदों का वर्गीकरण मिलने के बाद कराई जाती हैं। साल 2018 में आयोग को विभिन्न विभागों के लिए 18 हजार भर्तियां मिली थी।
आयोग ने बीते अगस्त से फरवरी 2109 के बीच कई भर्ती परीक्षाएं आयोजित की। साथ ही जून से सितंबर के बीच आरएएस मुख्य परीक्षा-2018, वरिष्ठ अध्यापक विशेष शिक्षा (माध्यमिक शिक्षा विभाग), फिजियोथेरेपिस्ट स्क्रीनिंग टेस्ट (चिक्तिसा शिक्षा विभाग), व्याख्याता स्कूल शिक्षा (संस्कृत शिक्षा विभाग), राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा (मुख्य), सहायक वन संरक्षक एवं वन रेंज अधिकारी ग्रेड प्रथम परीक्षा होगी।
चुनाव बाद ही अभ्यर्थना संभव
फिलहाल सरकार लोकसभा चुनाव में व्यस्त है। साथ ही आचार संहिता भी लगी हुई है। आयोग को अब चुनाव बाद ही नई अभ्यर्थनाएं मिलेंगी। हालांकि आयोग को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कॉलेज शिक्षा और कुछ विभाग से अभ्यर्थना मिली भी हैं।
वर्गीकरण-परीक्षण भी जारी

भर्तियों के लिए आयोग अध्यक्ष दीपक उप्रेती ने सरकार, मुख्य सचिव और कार्मिक विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की थी। आयोग और कार्मिक विभाग स्तर पर एमबीसी को दिए जाने वाले आरक्षण, आर्थिक पिछड़े वर्ग को आरक्षण और अन्य तकनीकी बिन्दुओं पर चर्चा जारी है। इसके बाद ही भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे जा सकेंगे।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography