Important Posts

Advertisement

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती : दो सौ बीस अभ्यर्थियों की काउंसलिंग

दो सौ बीस अभ्यर्थियों की काउंसलिंग
-तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती: राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर चार में दिनभर रही चहल-पहल
-जिला बदलने के कारण 163 सेवारत शिक्षक भी काउंसलिंग में शामिल

श्रीगंगानगर. तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल-2 में चयनित 220 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग बुधवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर चार में हुई। स्कूल परिसर में सुबह आठ से शाम छह बजे तक काउंसलिंग की प्रक्रिया चलती रही। अभ्यर्थियों, अधिकारियों और नव चयनित शिक्षकों के परिजनों के जमावड़े के कारण स्कूल में दिनभर खूब चहल-पहल बनी रही। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने काउंसलिंग के लिए दर्जनभर अधिकारियों की ड्यूटी लगा रखी थी।
अभ्यर्थियों को स्क्रीन पर विद्यालयों के नाम और नंबर दिखाकर उन्हें विद्यालय आवंटित किए गए। जिन अभ्यर्थियों को मनपंसद व नजदीक का स्कूल मिला,उनके चेहरे खिल गए। वहीं जिन्हें दूरदराज का स्कूल आवंटित हुआ वो थोड़े मायूस दिखे। इस काउंसलिंग में 163 ऐसे अभ्यर्थी भी शामिल किए गए हैं जो पहले से नौकरी कर रहे हैं। इनका जिला बदला है। वहीं प्रतीक्षा सूची में शामिल 57 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में शामिल किया गया।
----------------
निर्वाचन आयोग से अनुमति मिलने के बाद मिलेगी नियुक्ति

जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक (मुख्यालय) श्रीगंगानगर दयानंद बंसल ने बताया कि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल- 2 में 220 शिक्षकों की काउंसलिंग की गई। इनकी नियुक्ति चुनाव आयोग से अनुमति मिलने के बाद ही की जाएगी। एक बार इन्हें जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बुलाया गया है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography