Important Posts

Advertisement

तृतीय श्रेणी शिक्षक-लेवल-2 काउंसलिंग तो होगी लेकिन एक बार पदस्थापन नहीं

श्रीगंगानगर.शिक्षा विभाग तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-20018 लेवल-2 के शिक्षकों की बुधवार सुबह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर चार श्रीगंगानगर में एक बार काउंसलिंग करेगा लेकिन इन शिक्षकों को चुनाव आचार संहिता लागू होने की वजह से पदस्थान की प्रक्रिया अटक गई है।
हालांकि चुनाव आयोग से पदस्थापन की अनुमति मांगी गई है। यदि आयोग से अनुमति मिल जाती हे तो इन शिक्षकों को नियुक्ति मिल जाएगी। श्रीगंगानगर जिले में 167 शिक्षक जिला बदल कर आए हैं और 50 नए शिक्षक शामिल होंगे। इस प्रकार प्रांरभिक शिक्षा में जिले को सवा दौ सौ शिक्षकों को नियुक्ति मिलनी है। उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग ने 11 मार्च को काउंसलिंग के लिए शिक्षक व अभ्यर्थियों को बुला लिया था लेकिन चुनाव आचार संहिता की वजह से मौका पर काउंसलिंग स्थगित की गई।
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को काउंसलिंग की प्रक्रिया निर्धारित कैलेंडर के अनुसार पूरी करने के लिए निर्देशित किया है। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारियों को शिक्षकों की काउंसलिंग करने और रिक्त पदों के अनुसार उनसे विकल्प लेकर स्कूल आवंटन करने तक की प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा है लेकिन पदस्थापन आदेश जारी नहीं करने के लिए पाबंद किया है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने काउंसलिंग व नियुक्ति देने का कैलेंडर जारी किया गया था। इसके अनुसार 11 मार्च तक काउंसलिंग करवाकर 13 मार्च तक पदस्थापन आदेश जारी करने थे लेकिन लोकसभा चुनाव आचार संहिता लगने की वजह से लेवल-2 के शिक्षकों की नियुक्तियां एक बार अटक गई है। अब जिला शिक्षा अधिकारी केवल काउंसलिंग कर स्कूल आवंटन की प्रक्रिया ही पूरी कर सकेंगे।
आयोग से मांगी है अनुमति--विभागीय सूत्रों का कहना है कि विभाग ने चुनाव आयोग से इसकी अनुमति लेकर लेवल-2 के 15 हजार 581 शिक्षकों को पद स्थापन देने कार्रवाई करनी है। इनमें से दस हजार शिक्षक पहले से नौकरी में है। इनक जिला बदला गया है। यदि चुनाव आयोग की अनुमति नहीं मिली तो इन शिक्षकों को चुनाव आचार संहिता तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ही उपस्थिति देनी पड़ेगी। इनमें श्रीगंगानगर जिले के सवा दौ सौ शिक्षक मिलने हैं।
--------
तृतीय श्रेणी शिक्षक-लेवल-दो में आज काउंसलिंग करवाई जाएगी लेकिन पद स्थापन एक बार नहीं किया जाएगा। काउंसलिंग के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।

दयानंद बंसल, डीईओ (प्रारंभिक)मुख्यालय शिक्षा विभाग श्रीगंगानगर।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography