Important Posts

Advertisement

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2018 लेवल सैकंड में रिक्त रही सीटों पर रिशफल परिणाम से नव चयनित 5681 सहित 15681 शिक्षकों की पोस्टिंग फिलहाल अटकी

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2018 लेवल सैकंड में रिक्त रही सीटों पर रिशफल परिणाम से नव चयनित 5681 सहित 15681 शिक्षकों की पोस्टिंग फिलहाल अटकी गई है।


चुनाव आचार संहिता लगने से अब इन नव चयनित अभ्यर्थियों को पोस्टिंग के लिए इंतजार करना होगा। हालांकि काउंसलिंग के जरिए चयनित शिक्षकाें को स्कूलों में रिक्त पद आवंटित किए जा सकेंगे। निर्वाचन आयोग की अनुमति के बिना नियुक्ति आदेश जारी नहीं होंगे। विदित रहे कि 27158 पदों पर निकाली गई शिक्षक भर्ती में रिक्त रही सीटों को भरने के लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने रिशफल परिणाम जारी कर 5681 नए अभ्यर्थियों का चयन किया। वहीं इस प्रक्रिया में पूर्व में कार्यरत करीब 10 हजार शिक्षकों के जिले भी बदल गए। जिनको 5 मार्च को नए सिरे से जिलों का आवंटन हुआ। शिक्षा विभाग ने पूर्व में जारी कैलेंडर में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन कर 11 मार्च को काउंसलिंग करवाकर 13 मार्च तक पदस्थापन आदेश जारी करने के निर्देश दिए थे। इसी दौरान 10 मार्च को प्रदेश में आचार संहिता लग गए। लिहाजा प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने सोमवार को समस्त जिला परिषद सीईओ को निर्देश जारी किए है। समस्त सीईओ को दस्तावेज सत्यापन में पात्र गए अभ्यर्थी और अन्य जिलों से कार्यमुक्त होकर आए अभ्यर्थियों की काउंसलिंग करवाकर संख्यात्मक सूचना शिक्षा निदेशालय को भेजने के निर्देश दिए है। निर्वाचन आयोग की अनुमति के बिना इनके नियुक्ति आदेश जारी नहीं किए जाएंगे।

चयनितों की सूची मिलने के बाद काउंसलिंग

रिशफल परिणाम में बीकानेर जिले को 88 नए अभ्यर्थी मिले हैं। इनके दस्तावेजों का सत्यापन रविवार को किया गया। दस्तावेज सत्यापन करवाने के लिए 39 अभ्यर्थी पहुंचे। फिलहाल इन अभ्यर्थियों की चयन सूची जिला परिषद से डीईओ प्रारंभिक कार्यालय को नहीं मिली है। डीईओ प्रारंभिक कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि जिला परिषद से सूची प्राप्त होने के बाद काउंसलिंग की तिथि घोषित की जाएगी। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography