Important Posts

Advertisement

राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय ग्रेड थर्ड शिक्षक सीधी भर्ती-2018 के तहत लेवल-2 के चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग

राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय ग्रेड थर्ड शिक्षक सीधी भर्ती-2018 के तहत लेवल-2 के चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग बुधवार को राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय कलकीपुरा में हुई। काउंसलिंग में 615 अभ्यर्थियों को बुलाया था, लेकिन 10 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।


अब नियुक्ति के आदेश चुनाव आयोग की अनुमति के बाद जारी होंगे। जिला शिक्षा अधिकारी तहसीन अली ने बताया कि शिक्षक भर्ती के तहत ग्रेड थर्ड के विभिन्न विषयों के चयन रिशफल एवं प्रतीक्षा सूची के चयनित अभ्यर्थियों की 8 फरवरी को चयन सूची जारी की थी। इसके अनुसार, प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने 5 मार्च को जिला आवंटित कर अभ्यर्थियों की नियुक्ति के संबंध में जिला परिषद को दिशा निर्देश जारी किए। इसके आधार पर 9 मार्च को प्रतीक्षा सूची के चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन किया। इसमें सही पाए अभ्यर्थियों की विद्यालय आवंटन के लिए काउंसलिंग की गई।

सुबह 8 से 10 बजे तक अभ्यर्थियों का पंजीयन किया। इस दौरान जिला परिषद सीईओ गोपाल राम बिरधा, एडीएम सिटी नरेंद्र जैन, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम शर्मा, सीबीईओ रायपुर अरूण दशोरा एवं एडीईओ अशोक पारीक व विकास जोशी आदि मौजूद थे।

अंग्रेजी के अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

काउंसलिंग में अंग्रेजी के 252 अभ्यर्थी आमंत्रित किए। इनमें से 9 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार, सामाजिक विज्ञान के 63 में से एक अभ्यर्थी अनुपस्थित रहा। जबकि गणित विज्ञान के 108, हिंदी के 189 एवं संस्कृत के 3 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में उपस्थिति दी। इन विषयों में एक भी गैर हाजिर नहीं रहा। अनुपस्थित अभ्यर्थियों को खाली रहे पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography