Important Posts

Advertisement

अब नव चयनितों के दस्तावेज का सत्यापन कल , बीकानेर में 106 टीचर्स का बदला जिला

शिक्षक भर्ती-2018 लेवल सैकंड के रिशफल परिणाम में नव चयनित अभ्यर्थियों को शुक्रवार को बेवजह परेशान होना पड़ा। बीकानेर सहित झुंझुनूं, बारां, जयपुर आदि जिलों से आए सैकड़ों अभ्यर्थियों के दस्तावेज का जिला परिषद कार्यालय में सत्यापन नहीं हुआ।


जबकि प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी कैलेंडर के मुताबिक 8 मार्च को जिला परिषद स्तर पर रिशफल परिणाम में नव चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापित किए जाने थे। लिहाजा विभिन्न जिलों से अभ्यर्थी सुबह ही बीकानेर पहुंच गए लेकिन यहां पहुंचने के बाद अभ्यर्थियों को पता चला कि दस्तावेजों का सत्यापन नहीं हो रहा है। परेशान अभ्यर्थी शिक्षा निदेशालय पहुंचे और आला अधिकारियों को स्थिति से अवगत करवाया। इसके बाद भी सत्यापन नहीं होने से आक्रोशित अभ्यर्थी जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। वहां प्रदर्शन कर अभ्यर्थियों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर स्थिति से अवगत करवाया। लूणकरणसर के अभ्यर्थी जगदीश कड़वासरा ने कहा कि अन्य जिलों में शेड्यूल के मुताबिक दस्तावेज का सत्यापन किया जा रहा है। बीकानेर में यदि प्रक्रिया में कोई परिवर्तन किया है तो इस संबंध में सूचित किया जाना चाहिए था। बिना सूचना के शिड्यूल में बदलाव होने से अन्य जिलों से बीकानेर पहुंचने अभ्यर्थियों को बेवजह परेशान होना पड़ रहा है। उधर, विभागीय अधिकारियों ने बताया कि नव चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन अब 10 मार्च को किया जाएगा। विदित रहे कि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2018 लेवल सैकंड के रिशफल परिणाम में प्रदेश स्तर पर 5681 नए अभ्यर्थियों को चयन हुआ है। जिसमें बीकानेर को 88 शिक्षक मिले हैं।

अब नव चयनितों के दस्तावेज का सत्यापन कल

बीकानेर में 106 टीचर्स का बदला जिला

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2018 में रिक्त रही सीटों को भरने के लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने रिशफल परिणाम जारी किया है। जिसमें नव चयनितों के साथ-साथ करीब 10 हजार शिक्षकों के जिले बदले हैं। बीकानेर में कार्यरत 106 शिक्षकों का जिला बदल गया है और अन्य जिलों में कार्यरत 150 शिक्षकों को बीकानेर जिला आवंटित हुआ है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पूर्व में कार्यरत जिन शिक्षकों को बीकानेर जिला आवंटित हुआ है उनके दस्तावेजों का सत्यापन पूर्व में किया जा चुका है लिहाजा उनको डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन में शामिल नहीं होना है लेकिन काउंसलिंग के जरिए नए अभ्यर्थियों के साथ ही उनको भी स्कूलों में रिक्त पद आवंटित किए जाएंगे। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography