Important Posts

Advertisement

डिजीटल इंडिया व बालिका प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत सात हजार ने दी ऑन लाइन परीक्षा

बारां. डिजीटल इंडिया व बालिका प्रोत्साहन कार्यक्रम के सहयोग से संचालित समग्र शिक्षा अभियान के कार्यक्रम के तहत तीन दिनों में कक्षा 7 के 6 हजार 918 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन परीक्षा दी।
इसमें उन्हें स्मार्ट फोन व कम्प्यूटर उपलब्ध कराए गए। अभियान प्रभारी चंद्रशेखर ने बताया कि परीक्षा राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई थी। इसका उद्देश्य परीक्षा परिणाम उन्नयन व परीक्षा में आपसी प्रतिस्पद्र्धा का विकास करना है। इस बार परीक्षा अंग्रेजी, विज्ञान, हिंदी, सामाजिक व गणित विषय की परीक्षा हुई। गणित में 1327 सामाजिक में 1152 हिंदी में 1452 विज्ञान में 1562 व अंग्रेजी की परीक्षा में 1425 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
प्रतिभा खोज में कराया संस्कृति का दर्शन
युवा संास्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव
छीपाबड़ौद . राजस्थान युवा बोर्ड एवं राज्य भारत स्काउट गाइड संघ के संयुक्त तत्वावधान में यहां के सुभाष पार्क स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में उपखण्ड अधिकारी रामवतार बरनाला व तहसीलदार पन्नालाल रेगर सीबीईईओ देवेन्द्र पाल तोमर के मुख्य आतिथ्य में युवा संास्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव का आयोजन सम्पन्न हुआ। स्काउट के सहायक सचिव उदय सिंह गुर्जर के अनुसार आयोजन में ब्लॅाक के कई शिक्षण संस्थानों के छात्र छात्राओं ने एकल नृत्य, चित्रकला, बांसुरी, हारमोनियम वादन, व सामुहिक गान प्रतियोगिताओ में बढ़चढ़ कर भाग लिया। विजेता प्रतियोगी जिला स्तर पर अपनी दक्षता का परिचय देंगे। इस मौके पर सहायक जिला कमिश्नर व प्राचार्य विक्रम सिंह हाडा, सचिव इन्द्रकुमार शर्मा, भंवरलाल सामरिया, मोहनलाल भाटी, जगदीश नागर सहित कई अध्यापक व छात्र छात्राएं मौजूद थे।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography