Important Posts

Advertisement

बच्चों के भविष्य एवं बोर्ड कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रखने के लिए क्षेत्र के कई सरकारी स्कूलों में इस अत्यधिक ठंड में भी एक्स्ट्रा क्लासें

सागवाड़ा| इन दिनों स्कूलों में शीतकालीन अवकाश है। इसके बाद भी बच्चों के भविष्य एवं बोर्ड कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रखने के लिए क्षेत्र के कई सरकारी स्कूलों में इस अत्यधिक ठंड में भी एक्स्ट्रा क्लासें लगाई जा रही हैं। वहीं बच्चे भी उत्साह के साथ नियमित इन कक्षाओं में आ रहे हैं।
गलियाकोट ब्लॉक अंतर्गत आने वाली राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल पारड़ा मेहता की प्रधानाचार्य रेखा जोशी ने बताया कि 10वीं और 12वीं में पढ़ रहे विद्यार्थियों के शैक्षिक उन्नयन के लिए शीतकालीन अवकाश में शिक्षक एक्स्ट्रा क्लास लेकर विद्यार्थियों को पढ़ा रहे हैं।

सुखलाल पाटीदार, मुकेश रोत, भगवानलाल पाटीदार, सचिन भट्ट, हरेश दवे, मयंक जोशी, दीनबंधु रोत, नरपतसिंह सहित विशष विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा स्कूल में पढ़ाई कराई जा रही है। इसी तरह सागवाड़ा ब्लॉक अंतर्गत राजकीय माध्यमिक स्कूल लिम्बोड़ बड़ी के संस्थाप्रधान प्रहलाद सिंह राजावत ने बताया कि वरिष्ठ अध्यापक सेवाएं दे रहे हैं।

बच्चों को छुट्टियों में पढ़ाई कराने का क्रम जारी है। इससे अच्छे परिणाम आने की उम्मीद है। हर्षद त्रिवेदी सामाजिक विज्ञान, महेश पाटीदार विज्ञान, धर्मेंद्र जैन गणित, रजनीकांत भट्ट संस्कृत, रतनलाल यादव हिन्दी और भानुप्रकाश अंग्रेजी विषय की पढ़ाई करा रहे हैं। इसी तरह नंदौड़, वणोरी, बिलिया बडग़ामा सहित विभिन्न स्कूलों में अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography