Important Posts

Advertisement

दसवीं और बारहवीं कक्षा का रिजल्ट सुधारने के लिए प्रदेश के साढ़े तीन लाख शिक्षकों को निदेशक, माध्यमिक शिक्षा ने पहली बार लेटर लिखा

पाली | माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की दसवीं और बारहवीं कक्षा का रिजल्ट सुधारने के लिए प्रदेश के साढ़े तीन लाख शिक्षकों को निदेशक, माध्यमिक शिक्षा ने पहली बार लेटर लिखा है।
पत्र में सभी शिक्षकों को संबोधित किया है, जिसमें निदेशक माध्यमिक नथमल डिडेल ने बोर्ड परीक्षा की तिथि नजदीक आने का हवाला देते हुए अभी से अपने जिले में बच्चों पर हर तरह से मेहनत करने के लिए जुट जाने की अपील की है। डिडेल ने शिक्षकों को लिखे अपने पत्र में बताया, कि इस बार चुनाव और अन्य कार्यों की वजह से शिक्षण कार्य पूरी तरह से नहीं हो पाया होगा। ऐसे में शिक्षण सत्र भी समाप्त हो रहा है और बोर्ड परीक्षाएं भी नजदीक आ रही हैं।



इसलिए बच्चों को विषय विशेष और पाठ विशेष में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने के लिए योजना बनाएं। उन योजनाओं के अनुसार अतिरिक्त कक्षाएं लगाएं और उसका निस्तारण करे ताकि परीक्षा परिणाम पिछली बार के मुकाबले से श्रेष्ठ आएं। उन्होंने अपने इस अर्द्धशासकीय पत्र में लिखा कि अब इस शेष समय का सभी शिक्षक पूरा उपयोग करेंगे और अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर अपना श्रेष्ठतम देंगे।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography