Important Posts

Advertisement

तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा 2013 में 26 पदों को भरने के लिए जिला परिषद ने संशोधित कट ऑफ जारी

तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा 2013 में जिले में रिक्त रहे प्रथम व द्वितीय लेवल के 26 पदों को भरने के लिए जिला परिषद ने संशोधित कट ऑफ जारी की है। पात्र रहे अभ्यर्थी 16 जनवरी को दस्तावेज सत्यापित करा सकेंगे।


जिला परिषद में प्रभारी प्रेमकुमार थालोर ने बताया कि 2013 की भर्ती के दौरान प्रथम लेवल में ओबीसी वर्ग के महिला व पुरुष के पांच पद रिक्त रहे। 159.16 कट आॅफ वाले महिला व पुरुष उम्मीदवार दस्तावेज सत्यापन करा सकते है। द्वितीय लेवल में विभिन्न संवर्गो के 21 पद खाली रहे थे। अंग्रेजी के दाे, एसएसटी के चार, हिन्दी व संस्कृत का एक-एक और साइंस मैथ्स के 13 पद रिक्त रहे। साइंस मैथ्स में सामान्य पुरुष 162.29 व महिला 138.29, अनुसूचित जाति पुरुष 129.29 व महिला 103.58, अन्य पिछड़ा वर्ग पुरुष 152.93 व महिला 136.62 प्रतिशत अंक वाले पात्र है।

एसएसटी में सामान्य महिला 171.85 तथा अन्य पिछड़ा वर्ग पुरुष 174.97 व महिला 169.21 अंक, हिंदी विषय में सामान्य महिला 180.94, अंग्रेजी में एससी पुरुष 148.09 व एसटी पुरुष 134.04 तथा संस्कृत में एससी पुरुष 168.11 कट आॅफ वाले प्रत्याशी पात्र होगे। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography