Important Posts

Advertisement

संशोधित परिणाम के बाद वर्ष 2012-13 में नियुक्त शिक्षकों के समान लाभ

जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक ने वर्ष 2012-13 शिक्षक भर्ती के संशोधित परिणाम से नियुक्त शिक्षकों के लिए एक बार फिर टुकड़ों में तीसरी बार वरिष्ठता का नोशनल लाभ देने के लिए शुक्रवार को सूची की।
करीब 500 शिक्षकों को नोशनल लाभ दिया जाना है इसमें से बीते माह 51 शिक्षकों की सूची जारी की थी। फिर 200 शिक्षकों की सूची निकाली। इसमें कमियां पाई गईं तो 28 शिक्षकों के आदेश में संशोधन किया गया। अब शुक्रवार को 137 शिक्षकों की सूची जारी की गई।

संशोधित परिणाम के बाद वर्ष 2012-13 में नियुक्त शिक्षकों के समान लाभ दिए जान के बाद कोर्ट के आदेश के बाद डीईअो को एक माह में कार्रवाई करनी थी, लेकिन बीते दो-तीन माह से अभी काम पूरा नहीं हो पाया। जबकि शिक्षकों का कहना है कि उनसे दो-दो बार दस्तावेज जमा कराए गए थे। टुकड़ों में नोशनल लाभ दिए जाने के मामले में पंचायतीराज शिक्षक संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेरसिंह चौहान ने डीईअो कार्यालय पर जबर्दस्ती काम में अटकाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इसको लेकर दो बार प्रदर्शन कर चुके, लेकिन विभाग ने जान-बूझकर मांग पूरी नहीं की जा रही। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography