Important Posts

Advertisement

शिक्षक संघों ने शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर करने के लिए दिया ज्ञापन

नागौर| राजस्थान शिक्षक संघ कर्मचारी वर्ग द्वारा सरकार से अपनी मांगों को लेकर सोमवार को ज्ञापन दिया गया। राजस्थान शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष लक्ष्मण राम तानाण ने बताया कि प्रदर्शन व शांतिपूर्वक रैलियों के माध्यम से सरकार को अवगत करवाते रहे है।
जिसमें सरकार के कार्मिक जो अप्रैल 2004 के बाद नियुक्त है उनकी न्यू पैंशन योजना को बंद करके पुरानी पैंशन योजना लागू की जाए। कुक कम हेल्पर की मानदेय राशि 1200 रुपए वर्तमान में है, सरकार चुनावी घोषणा पत्र के अनुसार मानदेय में वृद्धि करे। विद्यालय का समय भी पहले की तरह किया जाए। ग्रेड पे 1700, 1900, 2400, 4800 वाले कार्मिकों को सातवें वेतनमान के अनुसार नुकसान हो रहा है। वेतन विसंगति को दूर किया जाए। हाल ही में हुई भर्तियों लेवल प्रथम की नियुक्ति शीघ्र की जाए। शीतकालीन आवासीय प्रशिक्षण को बंद करके गैर आवासीय प्रशिक्षण किया जाए।

इसी प्रकार राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत द्वारा नव नियुक्त शिक्षक व अन्य सभी शिक्षकों का प्रशिक्षण अपने नियुक्त ब्लाक में ही करवाने के लिए सोमवार काे ज्ञापन दिया गया। जिलाध्यक्ष अर्जुनराम लोमरोड़ ने बताया कि जिले के नव नियुक्त शिक्षकों का प्रशिक्षण कई ब्लाकों में अपने ब्लॉक मे ने करवाकर अन्य ब्लॉकों में करवाए जा रहे है। जिससे शिक्षक ठंड में परेशान होना पड़ेगा। बीएलओ को उचित राशि दी जाए या कार्य ग्राम सेवक, पटवारी, ग्राम पंचायत या पंचायत सहायकों को दिया जाए। मतदाता पर्ची वितरण को व्यवहारिक बनाया जाए। बीएलओ के कार्य प्रारंभ हाेने से पूर्व संस्था को प्रधान को भी आदेश से अवगत करवाया जाए। ताकि संस्था प्रधान को तय समय पर कार्यमुक्त कर सके। बीएलओ को शीतकालीन प्रशिक्षण से मुक्त करवाया जाए। इस दौरान कार्य मंत्री संजय कुमार व्यास, अध्यक्ष ओमप्रकाश सैन, मंत्री हरजीत काला, ब्लॉक अध्यक्ष सीताराम सियाग आदि मौजूद थे।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography