Important Posts

Advertisement

शीतकालीन अवकाश में प्रशिक्षण शिविरों के विरोध में उतरे अध्यापक

जयपुर। अर्द्धवार्षिक परीक्षा समाप्त होने के तुरंत बाद तृतीय श्रेणी अध्यापकों के लेवल 1 और लेवल 2 के अध्यापक और वरिष्ठ अध्यापकों का 10 दिवसीय शीतकालीन आवासीय प्रशिक्षण कराने का विरोध शुरू हो गया है।
शिक्षकों का कहना है कि पहले विभाग ने गर्मी की छुट्टियों में ये प्रशिक्षण करवाए गए थे जिनमें अव्यवस्थाओं से शिक्षक परेशान रहे थे।

राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष शशिभूषण शर्मा, राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) सांगानेर के अध्यक्ष पवन पांडे और अखिल राजस्थान शिक्षक कर्मचारी महासंघ (समायोजित) के प्रदेशाध्यक्ष अशोक शर्मा ने इन शिविरों का विरोध करते हुए कहा है कि शीतकालीन अवकाश में कड़ाके की सर्दी रहेगी। आवासीय शिविरों में जब गर्मी के मौसम में ही व्यवस्थाएं नहीं हो पाई थी तो अब सर्दी में अव्यवस्थाएं होना तय है। गर्मी की छुट्टियों में अव्यवस्थाओं के चलते एक शिविर में एक शिक्षिका का मौत भी हो गई थी। जिसको लेकर विभाग की काफी आलोचना हुई थी। विभाग इन प्रशिक्षणों के नाम पर अनावश्यक बजट खर्च करता है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography