Important Posts

Advertisement

चुनावी ड्यूटी से नहीं कर सके तैयारी, व्याख्याता भर्ती स्थगित करने की मांग

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 15 से 23 जनवरी तक प्रस्तावित स्कूल व्याख्याता भर्ती को स्थगित करने की मांग उठी है। राजस्थान बेरोजगार संघ ने आयोग अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा है कि इस भर्ती की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को पर्याप्त समय नहीं मिल पाया।
लिहाजा इसको आगे खिसकाया जाए, ताकि अभ्यर्थियों को राहत मिल सके। संघ ने राजकुमार शर्मा, टीकाराम जुली सहित कई विधायकों को भी इस संबंध में ज्ञापन दिया है। संघ के अध्यक्ष दीपेंद्र शर्मा का कहना है कि सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती पिछले दिनों आयोजित हुई थी और अब व्याख्याता भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है। दोनों के बीच करीब 2 माह का ही अंतर रहा है। बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने दोनों भर्तियों का फॉर्म भरा है। ऐसे अभ्यर्थी व्याख्याता भर्ती की तैयारी सही तरीके से नहीं कर पाए। इसके साथ ही सेवारत कई तृतीय श्रेणी शिक्षक और वरिष्ठ अध्यापक भी व्याख्याता भर्ती में भाग्य आजमा रहे हैं।





प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने के कारण उनकी ड्यूटी चुनाव में लग गई और वे भी इस भर्ती की तैयारी नहीं कर पाए। आयोग अगर इस भर्ती को 2 महीने आगे खिसका दे तो सभी अभ्यर्थियों को राहत मिल सकती है। शर्मा ने इस भर्ती में पद बढ़ाने की भी मांग की है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography