Important Posts

Advertisement

पुरानी पेंशन योजना लागू करने को लेकर आंदोलन करेंगे शिक्षक

कोटा | पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग को लेकर रविवार को राजस्थान शिक्षक महासंघ जिला कार्यकारिणी की मीटिंग नयापुरा नागाजी के बाग में हुई।
मीटिंग में जिले भर से आए 2004 योजना से नई पेंशन स्कीम से प्रभावित शिक्षकों ने आगामी रणनीति बनाई और राज्य में नई सरकार से पुरानी पेंशन लागू करने के विषय को लेकर चर्चा हुई।

प्रदेश प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के लिए आंदोलन करने का निर्णय लिया। संगठन के प्रदेश प्रभारी शर्मा ने कहा कि शिक्षक और कर्मचारियों ने पिछली सरकार के समय नई अंशदायी पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन नीति लागू करने की एकमात्र मांग को लेकर ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तर तक धरने प्रदर्शन किए थे। मीटिंग में निर्णय लिया कि शीतकालीन छुट्टियों के दौरान सभी नवनिर्वाचित विधायकों को पुरानी पेंशन बहाली के लिए ज्ञापन सौंपा जाएगा। साथ ही इस इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री को भी पत्र भिजवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके बाद ध्यानाकर्षण के लिए 16 जनवरी को ब्लॉक और 31 जनवरी को जिला स्तर पर रैली, धरना प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही सरकार से इस मामले को लेकर सकारात्मक रुख अपनाने की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि सरकार इस मामले को नहीं सुनती है तो फरवरी में संभाग और राज्य स्तरीय रैली का आयोजन होगा। मीटिंग में रुपेश गुप्ता, इंद्रजीतसिंह सोढ़ी, सत्यनारायण उपाध्याय, प्रमेंद्र कुमावत, रोहित प्रजापति, हेमराज मेरोठा, हनुमान मेघवाल, शकील अहमद, राधे गौतम, रमेश सुमन, सत्यनारायण कोली, श्याम सुंदर गुप्ता, रामप्रसाद मीणा, अनिल कुमार, धर्मेंद्र दीक्षित, पुरुषोत्तम महावर, हितेष सेन, पृथ्वीराज सुमन, नीरज महाराजा सहित शिक्षक महासंघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography