Important Posts

Advertisement

विधायक बलजीत की शिक्षकों को धमकी, कहा- ठीक से पढ़ाई करवा लग जाओ नहीं तो कब्जी तोड़ दूंगा

अलवर। बहरोड़ विधायक बलजीत यादव अपने बयानों के चलते एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उनका एक धमकी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इससे पहले भी वो एक सभा के दौरान सरकारी कर्मचारियों को धमकी दे चुके हैं.

जानकारी के मुताबिक बहरोड़ में कार्यक्रम के दौरान विधायक बलजीत यादव ने राजस्थानी भाषा में कहा कि मैं चुनाव में देख रहा था हमारे लोग घबरा रहे थे कि साहब 90 प्रतिशत गुरुजी पीछे पड़े हुए हैं. सारे मास्टर जी बलजीत ने हराओ और आरसी ने जिताओ की बात कह रहे हैं. सारा मास्टरजी बावड़ा हो रहा था. मैं उन सारा मास्टरजी ने कहना चाहता हूं कि भाई पढ़ाई ठीक से करवा लग जाओ नहीं तो थारो आरसी बचाबा नाय आयगो. नहीं तो थारो ट्रीटमेंट कर दूंगा.

विधायक बलजीत ने कहा कि वोट दिया या नहीं दिया छोड़ो. इस बात को भूल जाता हूं, बड़ा दिल रखता हूं. मैं बदले की भावना से काम नहीं करता. लेकिन आरसी का चक्कर में गलतफहमी मत पालना. नहीं तो थारी कब्जी तोड़ दूंगा या ध्यान रखना. बलजीत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

आपको बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब बलजीत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. इससे पहले चुनाव जीतने के बाद बलजीत ने सभा के द्वारान बिजली विभाग के अधिकारियों को बुजुर्गों की इज्जत करने और उनको ऑफिस में आने पर चाय की पूछने के साथ कुर्सी पर बैठाने की बात कही थी.

ऐसा नहीं करने पर कुर्सी उठा मारने की धमकी दे डाली थी. तों वही उसके कुछ दिनों बाद लोगों ने बिजली विभाग के एक्सईएन पर हमला कर दिया था. 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography