Important Posts

Advertisement

शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा, चुनाव की तैयारी भी

भास्कर संवाददाता|साबला राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा साबला की बैठक राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय साबला में हुई। बैठक की अध्यक्षता मनोहर लाल मीणा ने की।
मुख्य अतिथि भंवर सिंह चौहान थे एवं विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र सिंह चौहान एवं हरिहर भावसार थे। मंत्री नरेन्द्र टेलर ने बताया कि बैठक में ग्रीष्मावकाश में किये गए कार्य की एवज में बीएलओ शिक्षकों को उपार्जित अवकाश प्रदान करने,नोन टीएसपी शिक्षकों को वरिष्ठता सूची में जोड़ने, मिड डे मील की बकाया राशि का भुगतान करने, सेकंड ग्रेड और नव नियुक्त शिक्षकों के शीतकालीन अवकाश में आयोज्य प्रशिक्षण गैर आवासीय करने सहित शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग की गई। साथ 16 दिसम्बर को डाइट में प्रस्तावित जिला कार्यकारिणी चुनाव में उपशाखा प्रतिनिधित्व पर चर्चा की गई।एवं उपशाखा में रिक्त पदों पर सर्वसम्मति से मनोनयन किया गया।जिसमे संयुक्त मंत्री पद पर नारायण लाल मीणा,प्रवक्ता कन्हैया लाल डोडिय़ार,संगठन मंत्री मुंगेड से देवेन्द्र जैन,भेखरेड से चतरसिंह चौहान,साबला से नाथा लाल मीणा,निठाउवा से डाया लाल मीणा,बोड़ीगामा से लालजी मीणा एवं रींछा से देवराम मीणा को मनोनीत किया गया। इस अवसर पर जगदीश शर्मा, सुरेश शर्मा, विनोद चौबीसा, डायालाल मीणा, देवेन्द्र जैन, लालजी मीणा, देवराम मीणा, राजपाल सिंह दहिया सहित कई शिक्षकगण मौजूद थे।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography