Important Posts

Advertisement

ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती-2018 सैकंड लेवल में रिक्त सीटों पर चयनित नए 3100 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के बाद काउंसलिंग से पोस्टिंग

भीलवाड़ा | ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती-2018 सैकंड लेवल में रिक्त सीटों पर चयनित नए 3100 अभ्यर्थियों को प्रांरभिक शिक्षा निदेशालय ने जिले आबंटित कर दिए हैं।
अब जिला स्तर पर दस्तावेज सत्यापन के बाद काउंसलिंग से पोस्टिंग दी जाएगी। फिलहाल काउंसलिंग की तिथियां निर्धारित नहीं की गई है। 28 हजार पदों पर निकाली गई भर्ती में दस्तावेज सत्यापन के बाद रिक्त रही सीटों को भरने के लिए निदेशालय ने चयन रिशफल कर प्रदेशभर के 3100 नए अभ्यर्थियों को चयनित किया।

वहीं परिणाम के रिशफल होने से पूर्व में चयनित होकर जिलों में ज्वॉइन कर चुके कई शिक्षकों के भी जिले बदल गए हैं। इनकों नए जिलों में काउंसलिंग से रिक्त पदों पर पोस्टिंग मिलेगी। राहत की बात यह भी है कि इनमें से कई शिक्षकों को अपने गृह जिले में आने का भी मौका मिल सकेगा। शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेश महामंत्री नीरज शर्मा ने शीतकालीन अवकाश में नव चयनितों को काउंसलिंग कर नियुक्ति देने की मांग की है ताकि स्कूल खुलते ही बच्चों को शिक्षक मिल सके।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography