Important Posts

Advertisement

rajasthan ka ran: इधर टीचर्स चुनाव ड्यूटी में मस्त, उधर स्टूडेंट्स की हुई मौज

अजमेर. महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय सहित सरकारी-निजी कॉलेज में इन दिनों कक्षाओं में सूनापन दिख रहा है दरअसल कई शिक्षकों की विधानसभा चुनाव में ड्यूटी लगी है। ऐसे में नियमित कक्षाएं प्रभावित हैं। 11 दिसंबर को चुनाव प्रक्रिया खत्म होने के बाद ही कक्षाएं सुचारू होने के आसार हैं।

लॉ कॉलेज में प्राचार्य सहित दो शिक्षकों की विधानसभा चुनाव में ड्यूटी लगाई गई है। यहां पीछे मात्र चार शिक्षक हैं। इसके अलावा महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में तीन शिक्षकों को चुनाव में सेक्टर अधिकारी बनाया गया है। एक शिक्षक भाजपा के पदाधिकारी होने से चुनाव कार्य में व्यस्त हैं। इसके अलावा यहां बड़े पैमाने पर मंत्रालयिक कर्मचारियों की चुनाव ड्यूटी लगी है। इससे कुछेक विभाग में ही कक्षाएं लग रही हैं।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, राजकीय कन्या महाविद्यालय, राजकीय बॉयज और महिला इंजीनियरिंग कॉलेज में भी बड़े पैमाने पर शिक्षकों की चुनाव ड्यूटी लगी हैं। इन कॉलेज में नियमित कक्षाओं के संचालन में दिक्कतें हो रही हैं। महिला और बॉयज इंजीनियरिंग कॉलेज में तो सेमेस्टर परीक्षाएं भी शुरू हो चुकी हैं।
चुनाव होने तक यही माहौल
कॉलेज और विश्वविद्यालय में विधानसभा चुनाव संपन्न होने तक यही माहौल रहेगा। इसके चलते विद्यार्थी भी कम आ रहे हैं। हालांकि सालाना परीक्षाएं फार्म भरने जारी हैं। नियमित कक्षाएं नहीं होने से विद्यार्थियों की कॉलेज-विश्वविद्यालय में आने की खास रुचि नहीं है। इसके चलते नियमित कक्षाएं दिसम्बर में चुनाव बाद ही सुचारू होने के आसार हैं।

यहां होगा ज्यादा असर
विधानसभा चुनाव के दौरान सर्वाधिक असर पॉलीटेक्निक कॉलेज पर पड़ेगा। यहां शिक्षकों-स्टाफ की ड्यूटी लगी है। इसके अलावा नवंबर अंत से ही जिला प्रशासन कॉलेज का अधिग्रहण कर लेगा। यहां से जिले में मतदान दल रवाना होंगे। इसके अलावा 7 दिसंबर को चुनाव के बाद वापस ईवीएम-वीवीपेट कॉलेज में ही जमा होंगी। 11 दिसंबर को मतगणना तक कॉलेज परिसर प्रशासन के अधीन रहेगा।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography